UP Board Exam : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी. इसके मद्देनजर शिक्षा परिषद ने छात्रों के लिए सोमवार से एक हेल्पडेस्क शुरू की है. बोर्ड ने टोल फ्री नंबर जारी करते हुए बताया है कि परीक्षार्थी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अपने विषय और मनोवैज्ञानिक समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षाओं के दबाव में कई छात्र मनोवैज्ञानिक तौर पर परेशान हो जाते हैं. उन्हें नींद न आने, फेल होने की चिंता सताने और तनाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
बीते वर्षों में यूपी बोर्ड हेल्प डेस्क की शुरुआत परीक्षा के दिन शुरू करता था. बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इस बार डेढ़ महीने पहले ही हेल्प डेस्क शुरू करने के निर्देश दिए हैं. ताकि बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की अच्छी तरह मदद की जा सके.
दो काउंसलर करेंगे मदद
बोर्ड के उपसचिव आनंद त्रिपाठी ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय में विषय विशेषज्ञों के साथ मनोविज्ञानशाला के दो काउंसलर भी मौजूद रहेंगे. वे छात्रों की किसी समस्या का तत्काल समाधान करेंगे. अगर कोई विशेषज्ञ उपस्थित नहीं है तो, उस छात्र को बाद में कॉल करके उसकी समस्या सुलझाएंगे. यह हेल्प डेस्क 12 मार्च को परीक्षा समाप्त होने तक रहेगी. बोर्ड सचिव ने क्षेत्रीय कार्यालय और मंडल मुख्यालय स्तर पर भी हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए हैं.
इन फोन नंबर और ईमेल आईडी पर मिलेगा समाधान
बोर्ड परीक्षा के हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 पर संपर्क करना होगा. इसके अलावा ईमेल आईडी [email protected], एक्स हैंडल @upboardpry, फेसबुक पेज madhyamik shiksha parishad uttar Pradesh, यूट्यूब चैनल madhyamik shiksha parishad, up, Prayagraj (youtube.com/@upboardpryj) और इंस्टाग्राम आईडी @upboardpryj
Tags: 12 Board Exam, Board exam news, UP Board
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 12:06 IST