1.1 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ सकेंगे ग्रामीण छात्र…झांसी में यहां खुलेगा BU का सेटेलाइट कैंपस 

Must read


झांसी : उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले हर युवा की यह इच्छा होती है कि बड़ी यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण कर सके. लेकिन, कई युवा अधिक दूरी होने के कारण विश्वविद्यालय में जा नहीं पाते. ऐसे युवाओं के लिए विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा उनके घर के नजदीक ही मिलने जा रही है. इस योजना के तहत झांसी के कटेरा क्षेत्र में बनकर तैयार हुए राजकीय डिग्री कॉलेज का संचालन झांसी का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अपने सेटेलाइट कैंपस के रूप में करेगा. कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया से लेकर शिक्षकों की नियुक्ति और शिक्षण कार्य समेत सभी काम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी होगी. इसका उद्देश्य यह है कि दूर इलाके में स्थित डिग्री कॉलेज के छात्रों को विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षण सुविधा हासिल हो सके.

कटेरा के नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय का भवन सितंबर महीने में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को हस्तांतरित किया जा चुका है. कॉलेज को कोड भी आवंटित हो चुका है. कॉलेज में आधुनिक प्रयोगशाला, पुस्तकालय, निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण, निशुल्क वाई-फाई, टीईटी और सामान्य ज्ञान की कक्षाएं, छात्रवृत्ति, स्टेडियम समेत अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. अभी शुरुआती दौर में बीए का पाठ्यक्रम 7 विषयों गृह विज्ञान, भूगोल, इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र और शिक्षा शास्त्र में संचालित होगा.

अगले सत्र से होगा एडमिशन
कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रदेश सरकार की नीति के अंतर्गत कटेरा के डिग्री कॉलेज के संचालन की जिम्मेदारी सेटेलाइट कैंपस के रूप में करने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिली है. कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. लाइब्रेरियन, सहायक लाइब्रेरियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट आदि पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी. अगले सत्र में कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कॉलेज कैंपस के अलावा आसपास के कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन कर हम कॉलेज के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के इस अवसर के बारे में जानकारी मिल सके.

Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article