Pushpa 2 movie Actors, Pushpa 2 movie News : फिल्मी दुनिया में इन दिनों एक फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की बहुत चर्चा है. गुरुवार को रिलीज हुई यह फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. इस फिल्म के लीड हीरो अल्लू अर्जुन और हीरोइन रश्मिका मंदाना भी अपनी एक्टिंग और फीस को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों सितारों ने इस फिल्म के लिए मोटी फीस ली है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आज लाखों-करोड़ों की फीस लेने वाले ये दोनों कलाकार कितने पढ़े-लिखे हैं और वह कैसे एक्टर बन गए?
Allu Arjun in Pushpa 2 Story: तो सबसे पहले बात करते हैं भारत के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो चुके अल्लू अर्जुन की. अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ इस समय 460 करोड़ बताई जा रही है. बता दें कि अल्लू अर्जुन एक ऐसे परिवार से आते हैं जिसका दक्षिण भारतीय सिनेमा से गहरा नाता रहा है. उनके चाचा चिरंजीवी, तेलुगु सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं. अल्लू अर्जुन ने भी अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की, लेकिन पढ़ाई-लिखाई को लेकर भी काफी सक्रिय रहे.
Allu Arjun Biography: अल्लू अर्जुन ने चेन्नई से की पढ़ाई
कभी तेलुगु फिल्मों के कलाकार के रूप में मशहूर अल्लू अर्जुन का जन्म बेंगलुरु में हुआ. उनके पिता का नाम अल्लू अरविंद और मां का नाम निर्मला है. उनके दादा अल्लू राम लिंगैया भी एक हास्य अभिनेता थे. अल्लू अर्जुन की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई चेन्नई के सेंट पैट्रिक स्कूल से हुई. यहां उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज से बीबीए का कोर्स किया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में 1985-86 में विजेता फिल्म से की.
Maharashtra CM Salary: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, मंत्रियों को कितनी मिलेगी सैलेरी, क्या सुविधाएं?
Rashmika Mandanna Pushpa 2 Story: रश्मिका मंदाना के पास भी हैं कई डिग्रियां
5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कोडागु जिले के विराजपेट शहर में जन्मी रश्मिका मंदाना भी पढ़ाई-लिखाई में पीछे नहीं हैं. उनके पिता का नाम मदन मंदाना है और मां का नाम सुमन है. रश्मिका मंदाना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई कोडागु से ही की. वह यहां के कूर्ग पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट रही हैं. इसके बाद आगे की पढ़ाई मैसूर के मैसूर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स से की. रश्मिका मंदाना के पास कई डिग्रियां हैं. उन्होंने बैंगलुरु के एमएस रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स से साइकोलॉजी की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने जर्नलिज्म का कोर्स भी किया. इसके अलावा उनके पास अंग्रेजी साहित्य की भी डिग्री है. रश्मिका का रुझान बचपन से ही फिल्मों की तरफ था. उन्होंने वर्ष 2014 में क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस प्रतियोगिता जीती और क्लीन एंड क्लियर की ब्रांड एंबेसडर बन गईं. इसके बाद से वह मॉडलिंग करने लगीं. 2016 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से बतौर एक्ट्रेस एंट्री ली. इसके बाद उन्होंने कई कन्नड़ फिल्मों में काम किया. इस तरह वह अभिनय की दुनिया में धीरे-धीरे अपनी पहचान बना ली.
Current Affairs: 4 भारतीय चलाएंगे अमेरिका की सरकार, जान लीजिए किसके पास है कौन सी डिग्री?
Tags: Allu Arjun, Bollywood movies, Bollywood news, Education news, Rashmika Mandana, Rashmika Mandanna, Rashmika mandanna pics
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 14:32 IST