LU Admission : लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का मौका है. यूनिवर्सिटी ने संबद्ध कॉलेजों और एलयू संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ की मांग पर रजिस्ट्रेशन नंबर पोर्टल दोबारा खोल दिया गया है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र 22 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक दोनों कोर्स में एडमिशन होंगे.
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव के अनुसार, संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए एलयूआरएन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. एडमिशन के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर एलयूआरएन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए 100 रुपये फीस देनी होगी.
बीफार्मा के लिए भी बढ़ी अंतिम तिथि
डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने भी बीफार्म में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इसकी लास्ट डेट पांच नवंबर है. पहले यह 18 अक्टूबर थी. बता दें कि बीफार्मा में एडमिशन के लिए काउंसलिंग जारी है.
ये भी पढ़ें
IAS Success Story: चर्चा में हैं परी बिश्नोई, UPSC के लिए छोड़ दिया था सोशल मीडिया, साध्वी की तरह बिताई जिंदगी
UP Police Constable Result: 10 दिनों में खत्म होगा इंतजार, आ जाएगा यूपी पुलिस रिजल्ट, फिजिकल टेस्ट की शुरू करें तैयारी
Tags: Education news, University education
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 13:54 IST