नई दिल्ली (UPSC Coaching). हर साल 10-15 लाख युवा यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. उनमें से कुछ हजार ही इसमें सफलता हासिल कर पाते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में पास हो पाना आसान नहीं है. इसे दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में रखा गया है. अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से इसमें कॉम्पिटीशन का लेवल भी ज्यादा रहता है. उत्तर प्रदेश में यूपीएससी कोचिंग करने के कई विकल्प हैं.
हर साल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी यूपीएससी कोचिंग में एडमिशन लेकर आईएएस परीक्षा की तैयारी करते हैं. दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और लखनऊ जैसे शहरों को भी यूपीएससी कोचिंग का गढ़ माना जाता है. देशभर से युवा यूपीएससी कोचिंग करने के लिए इन शहरों का रुख करते हैं. अगर आप भी उत्तर प्रदेश में रहकर यूपीएससी कोचिंग जॉइन करने की तैयारी कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है. कई सरकारी संस्थानों में फ्री यूपीएससी कोचिंग के भी ऑप्शन हैं.
UPSC Coaching in UP: उत्तर प्रदेश में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कहां से करें?
उत्तर प्रदेश में यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षा की तैयारी के लिए कई विकल्प हैं. इनमें से कुछ फ्री यानी सरकारी हैं तो कुछ प्राइवेट. आप अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से बेस्ट यूपीएससी कोचिंग में एडमिशन ले सकते हैं (UPSC Coaching Fees).
UPSC Coaching Free: यूपीएससी की तैयारी के लिए सरकारी संस्थान
1. यूपी लोक सेवा आयोग, प्रयागराज
2. यूपी आईएएस एकेडमी, लखनऊ
यह भी पढ़ें- समोसे ने बदली जिंदगी, 7500 लोगों को लिया गोद, नौकरी के लिए छोड़ा विदेश
Top Universities in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मशहूर विश्वविद्यालय
1. लखनऊ विश्वविद्यालय
2. बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), वाराणसी
3. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
UPSC Online Resources: यूपीएससी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रिसोर्स
1. यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट
2. ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफॉर्म
3. यूट्यूब चैनल (जैसे, यूपीएससी ट्यूटोरियल, आईएएस अकादमी)
यह भी पढ़ें- सबसे अमीर IAS, सैलरी में लेते थे 1 रुपया, पत्नी पायलट, करोड़ों मे नेटवर्थ
Private UPSC Coaching: यूपीएससी कोचिंग (प्राइवेट)
1. एलन करियर इंस्टीट्यूट, लखनऊ
2. विद्यामंदिर, लखनऊ
3. फिटजी, लखनऊ
4. edupoint, लखनऊ
5. प्रेरणा आईएएस अकादमी, लखनऊ
6. यूनीक शिक्षा आईएएस अकादमी, लखनऊ
7. क्रिएटिव आईएएस अकादमी, लखनऊ
UPSC CSE: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए स्टडी मटीरियल
1. यूपीएससी का ऑफिशियल स्टडी मटीरियल (upsc.gov.in पर मिल जाएगा)
2. एनसीईआरटी की किताबें
3. लखनऊ विश्वविद्यालय का स्टडी मटीरियल
यूपीएससी कोचिंग में एडमिशन लेने से पहले वहां के बारे में अच्छी तरह से पता कर लें. वहां का सक्सेस रेट, शिक्षकों की जानकारी, विजिटिंग फैकल्टी जैसी कई बातों को ध्यान में रखकर ही कहीं एडमिशन लें. इससे आपको बाद में पछतावा नहीं होगा.
Tags: Civil Services Examination, Coaching class, UPSC
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 14:06 IST