4.7 C
Munich
Tuesday, February 25, 2025

UP Board Exam: 2 महीने में है यूपी बोर्ड परीक्षा, अब कैसे करें तैयारी? 90% मार्क्स के लिए नोट करें टिप्स

Must read



नई दिल्ली (UP Board Exam 2025 Date). यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू होगी. बिहार बोर्ड और सीबीएसई व आईसीएसई, आईएससी बोर्ड की तरह यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा भी फरवरी 2025 में होगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिलीज कर दिया है. यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी, 2025 से 12 मार्च, 2025 के बीच होगी (UP Board 10, 12 Exams).

यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फेज में होंगी. यूपी बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का पहला फेज 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच और दूसरा फेज 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 के बीच होगा. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के पास अभी भी 2 महीने का समय बाकी है (UP Board Exam Preparation Tips). आप चाहें तो सही तरह से रिवीजन करके यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में 90 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स स्कोर कर सकते हैं.

How to Prepare for UP Board Exam: 2 महीने में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
2 महीने में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए स्ट्रिक्ट शेड्यूल बनाना जरूरी है. इसके साथ ही हर दिन रूटीन के साथ पढ़ाई भी करनी होगी. जानिए 2 महीने में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी करने के कुछ खास टिप्स.

शेड्यूल बनाने से करें शुरुआत
1. अपने दिन को 3 हिस्सों में बांटें: पढ़ाई, रेस्ट और फिजिकल एक्टिविटीज
2. हर विषय के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करें.
3. रोजाना कम से कम 6-8 घंटे पढ़ाई करें.

यह भी पढ़ें- गजब है CBSE का यह पेपर, एक बार पढ़ लिया तो बोर्ड परीक्षा में 90% मार्क्स पक्के

इकट्ठा करें स्टडी मटीरियल
1. यूपी बोर्ड सिलेबस और पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र एक जगह पर इकट्ठा करें.
2. अपने टीचर्स से जरूरी नोट्स और सलाह लेने में न हिचकिचाएं.
3. ऑनलाइन रिसोर्सेस का इस्तेमाल करें, जैसे कि वीडियो लेक्चर, ऑनलाइन कोर्स और मोबाइल ऐप्स.

कैसे पढ़ाई करें?
1. एक्टिव स्टडी: प्रश्न सॉल्व करें, नोट्स बनाएं और कॉन्सेप्ट समझने पर फोकस करें.
2. काम आएगा रिवीजन: रोजाना पढ़े गए टॉपिक्स रिव्यू करें और कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान दें.
3. प्रैक्टिस टेस्ट: अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए प्रैक्टिस टेस्ट अटेंप्ट करें.

स्ट्रेस मैनेजमेंट पर करें फोकस
1. नियमित एक्सरसाइज: फिजिकल एक्टिविटी से बोर्ड परीक्षा का स्ट्रेस कम कर सकते हैं.
2. ध्यान और योग: मेडिटेशन और योग से स्ट्रेस कम होगा और एकाग्रता बढ़ेगी.
3. पर्याप्त नींद: नींद तनाव को कम करने और मेमोरी पावर बढ़ाने में मदद करती है.

याद रखें कि 2 महीने में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करना काफी चैलेंजिंग है. लेकिन स्ट्रिक्ट शेड्यूल और सही नोट्स के साथ आप अपने गोल्स हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- फीस- 23 लाख, योग्यता- 12वीं पास, IIM के इस कोर्स से बन जाएगी जिंदगी

Tags: UP Board, UP Board Exam, UP Board Examinations



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article