-1.3 C
Munich
Tuesday, April 8, 2025

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाओं के लिए हाईटेक चेकिंग

Must read


Last Updated:

AMU Entrance Exam: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में 9 अप्रैल से प्रवेश परीक्षाएं शुरू होंगी. फर्जीवाड़ा रोकने के लिए मेटल डिटेक्टर और बायोमीट्रिक जांच की व्यवस्था की गई है. परीक्षाएं 27 अप्रैल तक चलेंगी…और पढ़ें

X

AMU Entrance Exam

हाइलाइट्स

  • एएमयू में प्रवेश परीक्षाएं 9 अप्रैल से शुरू होंगी.
  • मेटल डिटेक्टर और बायोमीट्रिक जांच की व्यवस्था.
  • परीक्षाएं 27 अप्रैल तक चलेंगी.

AMU Entrance Exam: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) अपनी शिक्षा के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इस विश्वविद्यालय में न केवल देश से, बल्कि विदेशों से भी कई छात्र-छात्राएं हर साल पढ़ाई करने आते हैं. अब नए सत्र में, नौ अप्रैल से शुरू हो रही प्रवेश परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाईटेक चेकिंग व्यवस्था की है. परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों को मेटल डिटेक्टर और बायोमीट्रिक जांच से गुजरना पड़ेगा, और परीक्षा कक्ष में फोटो का मिलान भी किया जाएगा.

परीक्षाएं 9 अप्रैल से शुरू होंगी
एएमयू के शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षाएं 9 अप्रैल से शुरू होंगी. एएमयू परिसर के अलावा लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर आदि केंद्रों पर भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. सबसे पहले 9 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विभाग में स्नातक के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएं 9 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 27 अप्रैल 2025 तक चलेंगी.

परीक्षा कक्ष के बाहर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीर जादा ने जानकारी दी कि एएमयू में मेटल डिटेक्टर इस्तेमाल के लिए सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. व्यवस्थापकों और सुरक्षा कर्मियों को नकल के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों और तरीकों की पहचान करने के बारे में बताया जा रहा है. प्रवेश परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कक्ष में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की गहन जांच की जाएगी, इसके लिए स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है. परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, घड़ी आदि रखने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा कक्ष के बाहर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाए जाएंगे और प्रॉक्टर कर्मियों के पास हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी) होंगे.

homecareer

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाओं के लिए हाईटेक चेकिंग



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article