Last Updated:
CUET UG 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च है, परीक्षा 8 मई को होगी. NTA ने कुछ नए नियम भी लागू किए हैं. आइए आपको बताते हैं परीक्षा में अच्छे अंक लाने के कुछ टिप्स.
CUET 2025: सीयूईटी परीक्षा में कैसे पाए सफलता?
हाइलाइट्स
- CUET UG 2025 की परीक्षा 8 मई को होगी.
- आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च है.
- NTA ने CUET में नए नियम लागू किए हैं.
CUET UG 2025: हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंटस DU, BHU, JNU जैसे संस्थानों में एडमिशन पाने के सपने देखते हैं. इसके लिए वह सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. इस साल भी सीयूईटी परीक्षा के फॉर्म भरे जा रहे हैं. 22 मार्च इसकी लास्ट डेट है. ऐसे में अगर अब तक आपने सीयूईटी के लिए आवेदन नहीं किया हो, तो कर दें. उसके बाद इसकी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें. सीयूईटी की परीक्षा 8 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. ऐसे में सीयूईटी की अच्छी तैयारी जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कि सीयूईटी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
सीयूईटी (CUET) यूजी 2025 परीक्षा के माध्यम से ही स्टूडेंट्स को देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन मिलेगा. परीक्षा का शेड्यूल और अन्य जरूरी जानकारी जारी होग गई है. इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं. स्टूडेंट्स को इन नए नियमों की जानकारी होनी जरूरी है, ताकि वे परीक्षा की तैयारी सही ढ़ंग से कर सकें. यह परीक्षा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी के जरिये दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) जैसी शीर्ष संस्थानों में एडमिशन लेना संभव हो सकेगा.
CUET UG Exam 2025: कैसे करें सीयूईटी की तैयारी?
अगर आपने सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है या करने वाले हैं, तो इसकी तैयारी के लिए कुछ टिप्स फॉलो करके अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं.
सकारात्मक सोच बनाए रखें- सीयूईटी परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझें.फिर इसकी तैयारी के लिए स्ट्रैटजी बनाएं.
टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करें- अपने रोजाना के कामों के साथ पढ़ाई का प्लान बनाएं. हर विषय को पूरा समय दें और पूरे सिलेबस को कवर करें.
ताकत और कमजोरी पहचानें- तैयारी के दौरान अपनी कमजोरियों को पहचानकर उस पर काम करना जरूरी होता है.मजबूत विषयों को और बेहतर बनाएं.
समझने की कोशिश करें- विषय को रटने की बजाय चीजों को समझने की कोशिश करें. इससे कॉन्सेप्ट क्लियर होंगे और याद रखने में आसानी होगी.
जनरल नॉलेज पर ध्यान दें- सीयूईटी के लिए न्यूजपेपर और मैगजीन जरूर पढ़ें. करंट अफेयर्स से अपडेट रहें.
मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर हल करें- मॉक टेस्ट जरूर दें और सैंपल पेपर हल करें.इससे परीक्षा पैटर्न समझने और टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी.
नियमित रूप से रिवीजन करें- पढ़ाई के दौरान शॉर्ट नोट्स और फ्लैशकार्ड तैयार करें. इससे रिवीजन में आसानी होगी.
ब्रेक जरूर लें- एक बात का ध्यान रखें कि लगातार पढ़ाई से दिमाग पर दबाव बढ़ता है. बीच-बीच में ब्रेक जरूर लें.
हेल्थ का ध्यान रखें- अपनी पढ़ाई के दौरान सही खान-पान और पर्याप्त पानी का सेवन जरूर करें. स्वस्थ शरीर से ही दिमाग भी तेज चलता है.
स्टडी मटेरियल का चुनाव- सीयूईटी की तैयारी के लिए सही स्टडी मटेरियल का चुनाव करें. इसके लिए NCERT की किताबें और ऑनलाइन स्रोतों से पढ़ाई करें. शिक्षकों से सलाह लेना भी फायदेमंद रहेगा.
CUET UG Exam 2025 New Rules: सीयूईटी यूजी परीक्षा के नए नियम क्या?
इस साल सीयूईटी परीक्षा के नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं इसमें सबसे अहम यह है कि अब छात्र 12वीं के विषयों के अलावा किसी अन्य विषय की परीक्षा भी दे सकते हैं.परीक्षा इस बार पूरी तरह कंप्यूटर पर होगी. पिछले साल परीक्षा कंप्यूटर और ऑफलाइन दोनों तरीके से हुई थी.सीयूईटी की परीक्षा देने के लिए स्टूडेंटस अब 5 विषय चुन सकते हैं.विषयों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी गई है.हटाए गए विषयों में दाखिला सामान्य ज्ञान की परीक्षा के आधार पर होगा.इस बार परीक्षा में कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे.परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है, जिससे छात्रों को अपने नजदीकी केंद्र पर परीक्षा देने में आसानी होगी.हर पेपर की अवधि 60 मिनट होगी.