Last Updated:
Actress Education, Janhvi kapoor, Shanaya kapoor: बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस इनदिनों चर्चा में हैं. वजह इन दोनों की आने वाली फिल्में.ऐसे में बतौर एक्ट्रेस दोनों की तुलना की भी जा रही है. ऐसे में आइए आपको बताते …और पढ़ें
bollywood actress, bollywood celebrities, Celebs Education: किसने कितनी की है पढ़ाई?
हाइलाइट्स
- जान्हवी ने विदेश से की है पढाई.
- शनाया कपूर ने नहीं किया है ग्रेजुएशन.
- दोनों ने ली है एक्टिंग की ट्रेनिंग.
Janhvi kapoor & Shanaya kapoor: ये दोनों किसकी बेटियां हैं?
जान्हवी कपूर बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर और लीजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं.उनके पिता ने कई बड़ी फिल्में प्रोड्यूस की हैं और मां की एक्टिंग का हर कोई दीवाना रहा है.शनाया कपूर एक्टर संजय कपूर और माहीप कपूर की बेटी हैं. संजय कपूर भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और माहीप एक बिजनेसवुमन हैं. ये दोनों कपूर खानदान के हिस्से हैं जो बॉलीवुड में कई पीढ़ियों से राज कर रहा है.
Janhvi-Shanaya kapoor Education: किसने कहां से की पढ़ाई?
Janhvi kapoor & Shanaya kapoor Education: दोनों में से ज्यादा पढ़ी-लिखी कौन?
अगर पढ़ाई की बात करें तो जान्हवी कपूर ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने स्कूल के बाद एक प्रोफेशनल एक्टिंग कोर्स पूरा किया जो शनाया ने नहीं किया. शनाया ने स्कूलिंग के बाद सीधे फिल्मों में हाथ आजमाया लेकिन उनकी पढ़ाई लिखाई जान्हवी से कम है.
Janhvi kapoor-Shanaya kapoor Age:दोनों की उम्र क्या है?
दोनों के बीच कोई रिश्ता भी है?
जी हां, शनाया और जान्हवी के बीच रिश्ता है. दोनों कजिन(चचेरी बहनें)हैं. जान्हवी के पिता बोनी कपूर और शनाया के पिता संजय कपूर भाई हैं इसलिए ये दोनों एक ही कपूर खानदान से ताल्लुक रखती हैं. दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और अक्सर साथ में इवेंट्स और फैमिली फंक्शन्स में नजर आती हैं.
Janhvi kapoor-Shanaya kapoor Film: किसकी कौन सी फिल्म आने वाली है?
फिल्म कल यानि 11 जुलाई 2025 को रिलीज हो रही है. इसमें उनके को-स्टार विक्रांत मासी हैं. इसके अलावा उनकी अगली फिल्म वृषभ 16 अक्टूबर 2025 को आएगी जिसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म तेलुगु-मलयालम में बनी है और हिंदी में भी रिलीज होगी.वहीं जान्हवी कपूर की अगली फिल्म परम सुंदरी आने वाली है.यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी.यह एक रोमांटिक ड्रामा है,जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके साथ हैं.
क्यों चर्चा में रहीं दोनों हीरोइनें?
जान्हवी पिछले दिनों कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी फिल्म होमबाउंड के लिए रेड कार्पेट पर छाई रहीं. शनाया भी सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइल से फैंस का दिल जीत रही हैं. दोनों की आने वाली फिल्में देखने का इंतजार हर किसी को है.


न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें