अमेठी: यूपी सरकार की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग सैकड़ों छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग मुहैया करा रहा है. बता दें कि इस योजना में लगातार आवेदन होते हैं और अलग-अलग समय पर अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग दी जाती है. ऐसे में कहीं ना कहीं युवाओं के सपनों को उड़ान मिल रही है.
आपको बता दें कि जनपद में अभ्युदय योजना के लिए अब तक अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कराने के लिए अभ्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन जा रहा है. इन सभी को मुफ्त कोचिंग मुहैया कराई जा रही है. समाज कल्याण विभाग के पास दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, सिविल सर्विस एनडीए सीडीएस, नीट परीक्षा के लिए और जेईई परीक्षा के लिए भ्यर्थियों ने आवेदन विभाग को दिया है.
अभ्यार्थियों ने कही ये बात
अभ्युदय योजना में यूपी पीसीएस की तैयारी कर रही छात्रा अंशु मौर्य ने बताया कि यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. इसका हमें लाभ मिल रहा है. दूसरे शहरों में जाकर परीक्षा की तैयारी करने पर बहुत खर्चा होता था, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए यूपी सरकार की यह योजना मददगार साबित हो रही है.
जिम्मेदारों के सुनिए
अभ्युदय योजना को लेकर बच्चों को तैयारी कराने वाले प्रशिक्षक अकिंत मिश्रा ने बताया कि अभ्युदय योजना को लेकर अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं को पूरा कराने के लिए कोचिंग की मदद अभ्यार्थियों को दी जा रही है. कोचिंग पूर्ण रूप से निशुल्क है. विभाग की तरफ से हर संभव सहयोग आवेदन करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है.
Tags: Amethi Latest News, Amethi news, Amethi News Today, Local18
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 23:29 IST