13.5 C
Munich
Friday, October 25, 2024

कोच गौतम गंभीर का “GST” प्लान

Must read


नई दिल्ली. पुणे में टेस्ट के शुरु होने से पहले कोई शख़्स सबसे ज़्यादा दबाव में है तो वो हैं टीम के कोच गौतम गंभीर. प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोच गंभीर एक लैपटॉप के साथ नज़र आए. कोच, असिस्टेंट कोच और बॉलिंग कोच विराट ,रोहित,गिल, और के राहुल के आउट होने के तरीक़े का विश्लेषण करते नज़र आए. बैंगलुरु वाली जो ग़लतियाँ भारतीय बल्लेबाज़ ना दोहराए उस पर नेट्स पर काम भी किया गया.

बैंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में ज़्यादातर भारतीय बल्लेबाज़ों को शार्ट पिच गेंदबाज़ी पर किवी गेंदबाजों  ने परेशान किया. पसली के टारगेट करके गेंदबाज़ी की गई जिससे ज़्यादातर बल्लेबाज़ डिफ़ेंड करने में अपना विकेट गँवा बैठे.गौतम गंभीर जानते है कि धीमी पिच पर भी किवी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की बॉडी को टारगेट करेंगे जिससे निपटने के लिए बनाना होगा गेम प्लान.

कोच गंभीर का GST प्लान 

पसली तोड़ गेंदबाजी और शार्ट लेग,बैकवर्ड शार्ट लेग के चक्र व्यूह को तोड़ने के लिए कोच गंभीर ने बनाया है प्लान GST यानि ग्रेट स्कोररिंग टेक्नीक. गंभीर ने साफ किया कि कि भारतीय बल्लेबाज पसली पर आती गेंदो से निपटने के लिए कुछ शाट्स को अपने कवच के रुप में इस्तेमाल करेंगे ताकि रनों को गति ना रुके और क्लोस कैचिंग फील्डर्स को दूर ढकेलने का काम भी हो जाए.

पिच देखकर कर तय होगा प्लेइंग इलेवेन

मैच से प्रेस कान्फ्रेंस के लिए आए कोच गौतम गंभीर ने कहा कि प्लेइंग इलेवन मैच का फैसला  सुबह पिच देखकर किया जाएगा. गिल पर पूछे गए सवाल पर कोच ने कहा कि वो अनफिट थे तो नहीं खेले अब वो फिट है तो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. पंत भी पूरी तरह फिट है और कीपिंग भी करेंगे. गंभीर ने कहा कि वो मैच को जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे आज के दौर में ड्रा के बारे में नहीं सोच सकते.

Tags: Gautam gambhir, India vs new zealand, KL Rahul, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article