नई दिल्ली. भारत में फिलहाल दुलीप ट्रॉफी खेला जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट खास है क्योंकि टीम इंडिया के कुछ सबसे बड़े खिलाड़ी भी इस समय टूर्नामेंट में चार टीमों के लिए खेल रहे हैं. उदाहरण के लिए देखें तो शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी भी इसमें खेल रहे हैं. हालांकि, चयनकर्ता नई प्रतिभाओं की भी तलाश में भी हैं. आज हम जानेंगे कि दुलीप ट्रॉफी में खेलने वाले प्लेयर्स को कितनी सैलरी मिलती है. उन्हें एक मैच में कितने रुपए मिलते हैं.
नए घरेलू ढांचे के अनुसार मौजूदा समय में 41 या उससे अधिक रणजी ट्रॉफी कैप वाले खिलाड़ी को प्रति मैच दिन 60000 रुपये मिलते हैं. 21-40 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच दिन 50000 रुपये मिलते हैं, और 20 या उससे कम मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति दिन 40000 रुपये मिलते हैं. दलीप ट्रॉफी के प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार राशि 2023 से बढ़ा दी गई है.
बांग्लादेश दौरे पर गया, लड़की से हुआ प्यार, फिर की शादी, कुछ ऐसी है दिग्गज क्रिकेटर की लव स्टोरी
पहले दुलीप ट्रॉफी में पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये थी, लेकिन मौजूदा समय में विजेता को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि उपविजेता को 50 लाख रुपये मिलेंगे. अन्य घरेलू टूर्नामेंट्स की बात करें तो देवधर ट्रॉफी विजेता को 40 लाख रुपये दिए जाते हैं और हारने वाली टीम को 20 लाख रुपये मिलते हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चैंपियन को 80 लाख रुपये और हारने वाली टीम को 40 लाख रुपये दिए जाते हैं. रणजी ट्रॉफी विजेता को इस साल से 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा, रणजी ट्रॉफी उपविजेता और सेमीफाइनल हारने वाली टीम को क्रमशः 3 करोड़ और 1 करोड़ रुपये मिलते हैं.
Tags: Duleep trophy
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 13:38 IST