18.1 C
Munich
Friday, September 20, 2024

DU UG कोर्सेज के क्रेडिट में हो सकता है बदलाव, अब इतने क्रेडिट में होंगे पास

Must read


Delhi University Class Promotion: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एक क्लास से दूसरे क्लास में प्रमोशन के लिए जरूरी क्रेडिट में बदलाव कर सकता है. इसके लिए डीयू ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के प्रथम वर्ष में उत्तीर्ण होने और दूसरे वर्ष में प्रमोमशन होने के लिए छात्र के लिए क्रेडिट की आवश्यकता को 22 क्रेडिट से बढ़ाकर 28 क्रेडिट करने का प्रस्ताव दिया है. यह कदम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) में निर्धारित छात्र लक्ष्यों के साथ “संरेखित” करने के लिए उठाया गया है.

यह कदम एनईपी की कमियों को दूर करने के लिए उठाया गया है. इसके तहत प्रत्येक सेमेस्टर में सात पेपर होते हैं, जिसमें चार मुख्य विषय-विशिष्ट पेपर होते हैं, जिनमें प्रत्येक में चार क्रेडिट और चार अतिरिक्त पेपर जनरल इलेक्टिव, वैल्यू एडेड कोर्स, स्किल एन्हांसमेंट कोर्स और एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स होते हैं. इसमें प्रत्येक सेमेस्टर में दो क्रेडिट होते हैं.

विश्वविद्यालय द्वारा गठित 12-सदस्यीय समिति का हिस्सा रहे पूर्व एग्जाम कंट्रोलर ने कहा है कि यदि हम दूसरे वर्ष में पदोन्नत होने के लिए छात्र के लिए बुनियादी आवश्यकताओं के रूप में 44 में से पहले के 22 क्रेडिट के साथ चलते हैं, तो एक छात्र जो पहले सेमेस्टर में सभी विषयों में उत्तीर्ण होता है, वह पहले सेमेस्टर में ही आवश्यक क्रेडिट अर्जित कर लेगा और दूसरे सेमेस्टर में उतना सक्रिय नहीं होगा जितना उसे होना चाहिए. यही कारण है कि हमने इसे बढ़ाकर 28 क्रेडिट करने का प्रस्ताव दिया है ताकि छात्र अपने द्वारा चुने गए पाठ्यक्रम के पर्याप्त अनुशासन-विशिष्ट (DSC) पेपरों में अच्छा परफॉर्म कर सकें.

समिति की बैठक के विवरण में कहा गया है कि हालांकि, सेमेस्टर पास करने के लिए न्यूनतम क्रेडिट प्राप्त करने के लिए मुख्य शैक्षणिक विषयों को लेने की कोई बाध्यता नहीं है. इससे छात्रों के शैक्षणिक विकास को नुकसान हो रहा है और NEP 2020 में निर्धारित लक्ष्यों को हराया जा रहा है. समिति की सिफारिशों में आगे कहा गया है कि छात्र को अगले वर्ष में पदोन्नति के लिए दोनों सेमेस्टर के कुल क्रेडिट में से कम से कम 28 क्रेडिट हासिल करने चाहिए. हालांकि, खेल/पाठ्येतर गतिविधियों/एनसीसी/एनएसएस आदि में दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों को सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति के अधीन इस आवश्यकता से छूट दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें…
बकरियां चराकर की पढ़ाई, मजदूर की बेटी ने क्रैक किया JEE, अब IIT से पढ़ने का सपना होगा पूरा
टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर बनने का मौका, बस करना है ये काम, 217000 पाएं सैलरी

Tags: Delhi University



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article