14.7 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

DSSSB MTS एडमिट कार्ड 2024 कब होगा जारी, परीक्षा शेड्यूल के साथ एग्जाम का प्रारूप देखें

Must read




नई दिल्ली:

DSSSB MTS Admit Card 2024: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने लगभग छह महीने पहले डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 निकाली थी. इस भर्ती अभियान के जरिए मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 567 पदों को भरा जाना है. डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 8 फरवरी से 8 मार्च 2024 तक स्वीकार किए गए थे. बोर्ड ने लोकसभा चुनाव के बाद इसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने की बात कही थी, लेकिन अब तक डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 के लिए परीक्षा तिथि जारी नहीं की गई है. 

BPSC टीआरई 3.0 भर्ती परीक्षा 2024 की ओएमआर शीट जारी, आंसर-की जल्द, इस तारीख तक संभव

लाखों उम्मीदवारों को डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 लिखित परीक्षा शेड्यूल और दिल्ली एसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड का इंतजार है, जिसे वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होगा. 

UPSC ESE Mains 2024: इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए डीएएफ फॉर्म जारी, इस तारीख तक भरने का मौका

डीएसएसएसबी एमटीएस 2024 चयन प्रक्रिया

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं-लिखित परीक्षा, स्किल या टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन. उम्मीदवारों का प्रत्येक चरण में पास होना अनिवार्य है. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही डीएसएसएसबी स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट में भाग ले सकेंगे.  स्किल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा. डीएसएसएसबी द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट भर्ती प्रक्रिया के सभी तीन चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बनाई जाएगी.

KVS TGT, PGT Recruitment 2024: केंद्रीय विद्यालय में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, पीजीटी, टीजीटी, क्लर्क के 40 हजार से अधिक पद 

डीएसएसएसबी एमटीएस 2024 पेपर पैटर्न और एग्जाम स्किम

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न बाईलिंग्वल होंगे. एमटीएस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, टेस्ट ऑफ हिंदी लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन और टेस्ट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न होंगे. प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक जबकि गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. 





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article