14.5 C
Munich
Friday, September 20, 2024

आखिरी गेंद पर चैंपियन बनी ईस्ट दिल्ली, मयंक रावत ने एक ओवर में जड़े 5 सिक्स

Must read


नई दिल्ली. ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने आखिरी ओवर में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 3 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ईस्ट दिल्ली राइडर्स की ओर से मयंक रावत ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 छक्के जड़े जबकि सात चौके लगाए. उनकी दमदार पारी के दम पर ईस्ट दिल्ली ने 5 विकेट पर 183 रन का स्कोर किया. गेंदबाजी में सिमरजीत सिंह और रॉनक वाघेला ने धमाल मचाया. दोनों ने तीन तीन विकेट लेकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई.

मयंक रावत (Mayank Rawat) ने 39 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने आयुष बदोनी के एक ओवर में 5 छक्के जड़े जिसमें लगातार चार छक्के शामिल हैं. ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 183 रन बनाए. मयंक ने अपनी नाबाद पारी में छह छक्के जड़े. हार्दिक शर्मा ने 22 रन और कप्तान हिम्मत सिंह ने 20 रन की पारी खेली. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से कुलदीप यादव और राघव सिंह ने दो दो विकेट लिए.

आरसीबी की वो पेस तिकड़ी… जिसका टेस्ट टीम में हुआ चयन, बांग्लादेश के खिलाफ बरपाएगी कहर

कौन हैं वो लेफ्ट आर्म पेसर, जिसे भारत की टेस्ट टीम में पहली बार मिली जगह, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कर चुका 76 शिकार





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article