8.1 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

कोकीन का सेवन करता था ये क्रिकेटर, अब लगा बैन, कुछ दिन रहना पड़ेगा क्रिकेट से दूर

Must read


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) को इस साल की शुरुआत में जांच में कोकीन के इस्तेमाल के लिए पॉजिटिव पाये जाने के बाद एक महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा है. न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट खेलने वाले इस 34 वर्षीय खिलाड़ी को जनवरी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और वेलिंगटन के बीच घरेलू टी-20 मैच के बाद जांच में पॉजिटिव पाया गया था. उन्हें इस मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. ब्रेसवेल के उपचार कार्यक्रम पूरा करने की शर्त पर आयोग द्वारा लगाए गए शुरुआती तीन महीने के प्रतिबंध को घटाकर एक महीने कर दिया गया था.

आयोग ने कहा, ‘‘हमारी जांच के मुताबिक उसने कोकीन का सेवन प्रतिस्पर्धा से बाहर किया था और इसका खेल से जुड़े उसके प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं था. उन्होंने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों की यह जिम्मेदारी है कि वे पॉजिटिव उदाहरण पेश करें. मैदान के अंदर और बाहर उनकी हरकतें आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रभावित करती है. ऐसे में यह जरूरी है कि वे स्वस्थ, जिम्मेदार विकल्प चुनकर रोल मॉडल के रूप में काम करें.’’

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वेनिंक ने कहा कि ब्रेसवेल ने खुद को निराश किया है और हम उसके आचरण से ‘निराश’ है. वेनिंक ने कहा, ‘‘ डग अपने कारनामे, अपने व्यवहार के परिणामों और लगाए गए दंड की पूरी जिम्मेदारी स्वीकार की है. एक संगठन के तौर पर हम उन्हें पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे. वह भविष्य में हमारी उम्मीदों को लेकर पूरी तरह से वाकिफ है.’’

FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 17:35 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article