7.2 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

DMK सांसद पर 908 करोड़ रुपये का फाइन, ईडी ने लिया सख्त ऐक्शन; संपत्ति भी जब्त

Must read


डीएमके सांसद एस. जगतरक्षकन और उनके परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ी कार्रवाई है। एजेंसी ने उन पर 908 करोड़ रुपये का फाइन लगायाा है। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा अधिनियम के उल्लंघन पर की गई है। वहीं 89 करोड़ की संपत्ति को जब्त भी किया गया है। ईडी ने बुधवार को बताया कि चेन्नै में फेमा कानून के तहत तमिलनाडु के सांसद और बिजनेसमैन जगतरक्षकन के खिलाफ जांच की गई। इस दौरान उनके परिवार से जुड़े संस्थानों को भी खंगाला गया। उनकी 89.19 करोड़ रुपये की संपत्तियों को फेमा कानून के सेक्शन 37A के तहत जब्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त उन्हें 908 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस भी जारी किया गया है। इस संबंध में आदेश सोमवार को ही जारी किया गया था। 76 वर्षीय जगतरक्षकन तमिलनाडु की अरक्कोनम लोकसभा सीट से सांसद हैं। उनकी चल और अचल संपत्ति मिलाकर कुल 89 करोड़ रुपये की पूंजी की चीजों को जब्त किया गया है। फिलहाल इस मामले में एजेंसी की जांच जारी है। अब तक इस मामले में डीएमके या फिर सांसद की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article