दिनेश कार्तिक ने दिपिका पल्लीकल से 2015 में दूसरी शादी की 39 साल के दिनेश कार्तिक ने 2 दशक तक भारत के लिए खेले
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शनिवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की. कार्तिक ने 2 दशक तक देश के लिए क्रिकेट खेला. उन्हें यहां तक पहुंचाने में पत्नी दीपिका पल्लीकल का अहम योगदान रहा. कार्तिक ने अपने इमोशनल नोट में दीपिका के बारे में दिल छू लेने वाली बातें लिखी हैं. दीपिका खुद एक स्क्वॉश खिलाड़ी हैं. कार्तिक ने लिखा कि दीपिका का मैं शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे करियर को आगे बढ़ाने में अपने करियर को उतनी तवज्जो नहीं दी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल 2024 एलिमिनेटर से बाहर होने के बाद डीके का संन्यास लेना तय था. लेकिन दिनेश कार्तिक ने अपने 39वें जन्मदिन पर आधिकारिक रूप से फैसला लिया. कार्तिक ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘काफी सोच विचार के बाद मैंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं और आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार हूं. मैं अपने सभी कोच, कप्तानों, चयनकर्ताओं और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मेरी लंबी यात्रा का खुशगवार और आनंददायक बनाया.’
दिनेश कार्तिक ने बर्थडे पर किया संन्यास का ऐलान, लिखा इमोशनल पोस्ट, कोच और फैंस को कहा शुक्रिया
T20 World Cup: 3 सिक्स और… फिर रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, ये कारनामा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के पहले बैटर
द्रविड़, कुंबले, धोनी, विराट और रोहित की कप्तानी में खेल चुके हैं DK
दिनेश कार्तिक आखिरी बार भारत के लिए 2022 टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले थे. वह देश के लिए राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नेतृत्व में भी खेल चुके हैं. उन्होंने लिखा, ‘ मैं दीपिका का भी बहुत आभारी हूं. जो खुद एक पेशेवर खिलाड़ी हैं और जिन्होंने अक्सर मेरे साथ मेरी जर्नी में चलने के लिए अपने करियर को उतनी अहमियत नहीं दी.’
दिनेश कार्तिक ने पल्लीकल से की दूसरी शादी
दिनेश कार्तिक की पहली शादी निकिता वंजारा से हुई थी जो 2012 में टूट गई. निकिता ने कार्तिक को धोखा देकर मुरली कार्तिक से शादी कर ली. इसके बाद दिनेश कार्तिक काफी टूट चुके थे. फिर उनकी लाइफ में स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल आईं. कार्तिक और दीपिका ने 2015 में शादी कर ली. दीपिका ने इसके बाद दिनेश कार्तिक को संभाला. दोनों आज जुड़वा बेटों के पैरेंट्स हैं और अच्छी लाइफ जी रहे हैं.
Tags: Dinesh karthik, Dipika pallikal
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 20:14 IST