-2.4 C
Munich
Friday, December 27, 2024

विवाद के बाद धनुष और नयनतारा ने कुछ यूं किया एक दूसरे को इग्नोर, वायरल हो रहा ये शादी का वीडियो 

Must read


नयनतारा-धनुष का वीडियो हुआ वायरल


नई दिल्ली:

एक शादी समारोह में साउथ की फिल्म अभिनेत्री नयनतारा और सुपरस्टार धनुष ने एक दूसरे को नजरअंदाज किया है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फेन पेज द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दोनों स्टार शादी समारोह में आगे की लाइन में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. नयनतारा गुलाबी साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं और उनके साथ उनके पति विग्नेश भी हैं. वहीं धनुष अन्य मेहमानों के साथ बातचीत करते हुए देखे गए हैं.

यह क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई. 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री “नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल” रिलीज हुई है. इस डॉक्यूमेंट्री की वजह से दोनों स्टार्स में विवाद पैदा हुआ है. बात यहां तक पहुंच चुकी है कि अभिनेता ने अभिनेत्री को कानूनी नोटिस के साथ 10 करोड़ रुपये की मांग भी की है. अभिनेत्री नयनतारा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखे एक पत्र में खुलासा किया है कि अभिनेता द्वारा कथित कॉपीराइट उल्लंघन के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की गई है. क्योंकि डॉक्यूमेंट्री में उनके प्रोडक्शन “नानम राउडी धान” के बीटीएस फुटेज शामिल हैं.

नयनतारा ने यह पत्र 16 नवंबर को लिखा था, जब अभिनेता द्वारा उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया था. अभिनेत्री ने इस पत्र में अभिनेता धनुष के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. नयनतारा ने लिखा है कि आप इंडस्ट्री में स्थापित अभिनेता हैं. आपको आपके पिता, भाई का समर्थन मिला है. हम सभी जानते हैं कि सिनेमा मेरे जैसे लोगों के लिए अस्तित्व की लड़ाई है. क्योंकि मेरा इस इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है. मैं आज जिस पद पर हूं, वहां तक ​​पहुंचने के लिए मैंने संघर्ष किया है. मैं इसका श्रेय अपनी कार्य नीति को दूंगी.

बता दें कि नयनतारा के इस ओपन लेटर के बाद धनुष के वकीलों के द्वारा भी एक स्टेटमेंट जारी किया गया. स्टेटमेंट में नयनतारा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है. स्टेटमेंट में कहा गया है कि अगर नयनतारा 24 घंटे के भीतर 10 करोड़ रुपए का हर्जाना नहीं भरेंगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article