4.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

Devara Review: जूनियर एनटीआर की देवरा हुई रिलीज, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने दे दिया रिव्यू

Must read




नई दिल्ली:

Devara Social Media Review: देवरा कब रिलीज हो रही है? देवरा का फर्स्ट डे फर्स्ट शो कितने बजे है? इन सवालों के बीच जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा सिनेमाघरों में 27 सितंबर यानी आज रिलीज हो गई है. देवरा का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों की भीड़ सिनेमाघरों में दिखाई दे रही है, जो सुबह 4 बजे ही शुरू हो गई थी. वहीं इसके साथ ही सोशल मीडिया पर देवरा का रिव्यू आना शुरू हो गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

देवरा का सोशल मीडिया रिव्यू | Devara Social Media Review In Hindi

ट्विटर यानी एक्स पर फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी और जूनियर एनटीआर की परफॉर्मेंस की तारीफ की जा रही है. वहीं क्लाइमेक्स को ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा है, जो कि देवरा 2 की ओर इशारा करती है. 

एक यूजर ने लिखा, देवरा रिव्यू मुझे जबरदस्त एक्शन सीन पसंद आए! एनटीआर ने दमदार एक्टिंग की. सिनेमैटोग्राफी और बीजीएम बेहतरीन थे, खासकर लड़ाई के सीन में. कहानी और बेहतर हो सकती थी, लेकिन कुल मिलाकर, यह देखने लायक है!” 

दूसरे यूजर ने लिखा, देवरा की कहानी की शुरूआत अच्छी थी. एनटीआर का एंट्री सीन फायर था. बैकग्राउंड सॉलिड था. जबकि तीसरे यूजर ने फिल्म को ढाई स्टार देते हुए लिखा कि पहला हाफ एवरेज था और दूसरा हाफ उससे थोड़ा नीचे था. वहीं वीएफएक्स निराश करने वाले हैं. लेकिन एनटीआर ने फिल्म को बचाने की कोशिश की है.

बता दें, गौरतलब है कि फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, प्रकाश राज, श्रुति मराठे, शाइन टॉम चाको, कलाईआरसन और नरैन अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं बजट की बात करें तो देवरा 300 करोड़ के बजट में बनी है. जबकि कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले फिल्म के प्री-सेल्स और एडवांस टिकट बुकिंग से दुनियाभर में देवरा ने 180 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. वहीं देवरा का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ तक होने की बात कही जा रही है. 






Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article