2.8 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

22 साल से नहीं की कोई फिल्म, फिर भी करोड़ों की दौलत, मुसलमान होकर कहलाया 'हनुमान भक्त', कभी बिजनेस में लगाए थे 10000 करोड़

Must read




नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हुए जिन्होंने अपने समय में इंडस्ट्री पर राज किया और बाद में गुमनामी के अंधेरे में खो गए. ग्लैमर की दुनिया से गायब हुए तो रहने-खाने के भी लाले पड़ गए और बुढ़ापा आने पर इलाज के लिए भी पैसों की किल्लत सहनी पड़ी. कई दिग्गज सितारों और कलाकारों के संबंध में आपने ऐसी कहानियां सुनी होंगी. सिक्के के दो पहलू की तरह कई ऐसे सितारे भी हैं, जो कई दशक तक ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहने के बावजूद ऐशो-आराम की जिंदगी बिता रहे हैं. करीब दो दशक से ज्यादा समय तक काम से दूर रहने के बावजूद एक्टर और डायरेक्टर संजय खान आरामदेह जिंदगी बिता रहे हैं और ना ही उन्हें पैसों की कोई कमी है. लंबे समय से पर्दे और डायरेक्शन से दूर संजय खान अपने बिजनेस के दम पर लग्जरियस जिंदगी जी रहे हैं.

10 हजार करोड़ का बिजनेस

संजय खान का जन्म बेंगलुरु के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. अफगानी पिता और पारसी मां के पांच संतान में से एक फिरोज खान के बचपन का नाम अब्बास अली खान था. बिजनेसमैन पिता की तरह संजय खान भी व्यवसाय से काफी पहले जुड़ गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 के दशक में ही उन्होंने चावल निर्यात का व्यवसाय शुरू किया था, जिसमें वह मध्य पूर्वी देशों में चावल का निर्यात करते थे.

1997 में उन्होंने बैंगलोर में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘पांच सितारा डीलक्स गोल्डन पाम्स होटल और स्पा लॉन्च किया था. उनकी पत्नी जरीन खान ने होटल के भीतरी हिस्से को डिजाइन किया था. करीब 150 कमरे वाले गोल्डन पाम्स होटल और स्पा पर 2010 तक एक्टर का मालिकाना हक था. एक्टर रियल एस्टेट में भी एक्टिव रहे हैं और एस्सके प्रोपर्टीज नाम से उनका एक रियल एस्टेट फर्म भी है. करीब 10 हजार करोड़ की लागत के साथ उन्होंने 2018 में एक थीम पार्क बनाने की घोषणा की थी, लेकिन कुछ विवादों के चलते प्रोजेक्ट बंद हो गया था.

टीवी शोज भी बना चुके हैं एक्टर 

संजय खान ने न सिर्फ बॉलीवुड के गोल्डन बॉय के तौर पर पहचान बनाई बल्कि एक्टिंग के बाद टीवी की दुनिया में भी हाथ आजमाया. बड़े पर्दे के बाद एक्टर ने छोटे पर्दे पर भी एक्टिंग का हुनर दिखाया. संजय खान ने कई टीवी शोज का निर्माण और निर्देशित किया. टीवी सीरियल ‘द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ को निर्देशित करने के साथ-साथ संजय खान ने शो को डायरेक्ट भी किया था. एक्टिंग की बात करें तो यह शो उनके करियर का आखिरी पड़ाव था. आखिरी बार वह डीडी नेशनल पर प्रसारित होने वाले इसी शो में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने जय हनुमान, द ग्रेट मराठा और 1857 क्रांति जैसे कई अन्य टीवी शोज का निर्माण और निर्देशन भी किया था.

कहलाए हनुमान भक्त 

संजय खान की हनुमान भक्ति की कहानी काफी दिलचस्प है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह 13 महीने तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे, तब एक हनुमान मंदिर के पुजारी ने उनके लिए प्रार्थना की, इसके बाद, वह जयपुर के पास समोद पैलेस के एक हनुमान मंदिर गए और वहां हनुमान जी के बारे में जाना. इस अनुभव ने उनके जीवन पर गहरी छाप छोड़ी. इसी प्रेरणा से उन्होंने भगवान हनुमान पर एक टीवी शो ‘जय हनुमान’ बनाया, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. यह शो भगवान हनुमान की कहानियों और भक्ति को लोगों तक पहुंचाने का जरिया बना.

 







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article