25.3 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

मुख्यमंत्री बनने को बेताब शिंदे ने शिवसेना का बीजेपी में विलय करने की पेशकश की: संजय राउत

Must read


संजय राउत ने दावा किया कि जब देवेंद्र फडणवीस की शिकायत करने गए एकनाथ शिंदे से अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा तो शिंदे ने कहा कि वह शिवसेना का सत्तारूढ़ दल बीजेपी में विलय करने को तैयार हैं।

मुख्यमंत्री बनने को बेताब शिंदे ने शिवसेना का बीजेपी में विलय करने की पेशकश की: संजय राउत
मुख्यमंत्री बनने को बेताब शिंदे ने शिवसेना का बीजेपी में विलय करने की पेशकश की: संजय राउत
user

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के लिए इतने बेताब हैं कि उन्होंने शिवसेना का बीजेपी में विलय करने की पेशकश कर दी है। राउत ने दावा किया कि शिंदे ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की शिकायत की थी।

पत्रकारों से बातचीत में संजय राउत ने दावा किया, ‘‘केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान एकनाथ शिंदे ने शिकायत की कि फडणवीस उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं और उनकी पार्टी के विधायकों के खिलाफ जांच शुरू कर रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना प्रमुख ने शाह से कहा कि मराठी एकता को मजबूत करने के प्रयासों से उनकी पार्टी को नुकसान होगा और इस आंदोलन को कमजोर करने की जरूरत है।

राउत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे द्वारा आयोजित संयुक्त विजय रैली का जिक्र कर रहे थे, जो सरकार द्वारा हिंदी को ‘अनिवार्य’ बनाने वाले दो विवादास्पद सरकारी प्रस्ताव और कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए लागू त्रि-भाषा फॉर्मूला को वापस लेने के फैसले का जश्न मनाने के लिए आयोजित की गई थी।

राउत ने दावा किया, ‘‘शिंदे ने शाह को बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाना ही इसका समाधान होगा। अगर वह (शिंदे) मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वह इस पर रोक लगा देंगे और महाराष्ट्र की राजनीति में स्थिरता लाएंगे।’’ उन्होंने दावा किया कि जब शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा तो शिंदे ने कहा कि वह शिवसेना का सत्तारूढ़ दल में विलय करने को तैयार हैं। राउत ने दावा किया, ‘‘वह (शिंदे) मुख्यमंत्री बनने के लिए इतने बेताब हैं कि वह पार्टी का बीजेपी में विलय करने को तैयार हैं।’’

यह पहली बार नहीं है जब संजय राउत ने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना या बीजेपी के बारे में इस तरह के दावे किए हों। जनवरी में राउत ने दावा किया था कि शिवसेना के मंत्री उदय सामंत राज्य के तीसरे उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं और उनके एवं शिंदे के बीच मतभेद हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि शिंदे की कामाख्या मंदिर यात्रा के दौरान गुवाहाटी में बलि दिए गए भैंसों के सींग मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ के परिसर में गाड़ दिए गए थे, ताकि शीर्ष पद किसी और को न मिले।




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article