4.3 C
Munich
Tuesday, November 26, 2024

Ayodhya News: मां लक्ष्मी गणेश जी के साथ भगवान राम की मूर्तियों की बढ़ी डिमांड

Must read


अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में दीपावली की तैयारी शुरू हो चुकी है. देश-दुनिया से आने वाले भक्त अयोध्या में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमा के साथ बालक राम की भी प्रतिमा की खरीदारी भारी मात्रा में कर रहे हैं. दीपावली को लेकर बाजारों में अलग तरह का रौनक देखने को मिल रहा है.

रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा अयोध्या

जहां पूरी राम नगरी को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है. वहीं, अब प्रभु राम की नगरी अयोध्या में दीपावली का उत्सव अभी से देखने को मिल रहा है. भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के साथ अयोध्या में प्रभु राम की प्रतिमा की भी भारी डिमांड बढ़ गई है.

बता दें कि बीते 22 जनवरी को प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद हर राम भक्त अपने साथ प्रभु राम की तस्वीर को लेकर जाना चाहते हैं. शायद यही वजह है की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली दीपावली पर अयोध्या में लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा के साथ बालक राम की प्रतिमा भी तेजी से बिक रही है.

रामनगरी में दीपावली की तैयारी शुरू

वहीं, व्यापारियों का मानना है कि अयोध्या में दीपावली की तैयारी शुरू हो गई है. यहां दूर-दूर से आने वाले भक्त मां लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीद रहे हैं. इतना ही नहीं खास बात यह है कि वह बालक राम की भी प्रतिमा की भी खरीदारी बढ़-चढ़कर कर रहे हैं. इस बार की दीपावली अयोध्या के व्यापारियों के लिए कई खुशियों वाली होगी. क्योंकि उनके व्यापार में भी वृद्धि हो रही है .

व्यापारियों का बढ़ रहा है इनकम

मूर्ति व्यापारी आलोक गुप्ता ने बताया कि प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह पहले दीपावली है. इसके बाद मां लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा के साथ प्रभु राम की भी प्रतिमा की भारी डिमांड है. लक्ष्मी गणेश के साथ प्रभु राम की भी प्रतिमा घर-घर में विराजमान रहे. इस उद्देश्य से अयोध्या आने वाले भक्त इसकी खरीदारी कर रहे हैं. प्रभु राम की नगरी में रह रहे हैं. प्रभु राम के आशीर्वाद से इनकम तो बढ़ता ही है. छोटे-छोटे व्यापारियों का भी इनकम बढ़ रहा है. ऐसे में दीपावली बाजारों में अलग तरह के रौनक देखे जा रहे हैं.

भगावान राम के मूर्तियों की बढ़ी मांग

वहीं, व्यापारी अर्जुन वर्मा ने बताया कि अयोध्या नगरी में दीपावली की तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पूरे देश-दुनिया से राम भक्त अयोध्या दर्शन पूजन करने आ रहे हैं दीपावली नजदीक आ रही है. ऐसे में मां लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा के साथ प्रभु राम की प्रतिमा की खरीदारी भी लोग कर रहे हैं. हम लोग यही प्रार्थना करते हैं, जो प्रभु राम की प्रतिमा खरीदने उनकी सभी मनोकामना पूरी हो. हम लोगों की इनकम में भी बढ़ोतरी होती है.

Tags: Ayodhya Deepawali, Ayodhya Deepotsav, Local18, Religion, Religion 18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article