अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘निर्वाचन आयोग की सिफारिश के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल राष्ट्रीय राजधानी के सभी विधानसभा क्षेत्रों से विधानसभा के सदस्यों के निर्वाचन का आह्वान करते हैं।’’
अधिसूचना के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र 20 जनवरी तक वापस लिये जा सकते हैं।