14.4 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

दिल्लीवालों! घिर आए बदरा, अब होने जा रही बारिश, नोएडा-गाजियाबाद को भी राहत

Must read


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से हाल बेहाल है. मगर अब चिपचिपाती गर्मी से दिल्लीवालों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. जी हां, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में कुछ देर में बारिश होने वाली है. एनसीआर के सभी इलाकों में अगले दो घंटे के बीच झमाझम बारिश होगी. आईएमडी ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में अगले दो घंटे में हवा संग बारिश का अलर्ट जारी किया है. सुबह से ही नोएडा से लेकर दिल्ली तक आसमान में घनघोर बादल छाए हुए हैं. एनसीआर में कभी भी बादल बरस सकते हैं. नोएडा में तो बूंदाबांदी भी देखी गई. मानसून आने से पहले ही इंद्रदेव की यह मेहरबानी किसी बड़ी राहत से कम नहीं है.

आईएमडी ने सुबह 7 बजकर 21 मिनट पर मौसम को लेकर नया अपडेट दिया. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और हवाएं चलेंगी.

कब द‍िल्‍ली-NCR वालों को भीगाएगा बार‍िश का पानी, आ ही गई वो तारीख… जानें मानसून क‍िस वीकेंड को देगा दस्‍तक

दिल्ली में लू से हो रहीं मौतें
आईएमडी के इस अलर्ट के बाद अब दिल्ली-एनसीआर वालों को बारिश का इंतजार है. वे इस भयंकर गर्मी से किसी तरह  राहत पाना चाहते हैं. दिल्ली में गर्मी पूरी तरह से कातिल हो चुकी है. दिल्ली में केवल 48 घंटे में 50 शव मिले हैं. वहीं पिछले 9 दिनों में करीब 190 गरीबों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं, दिल्ली में पानी का संकट भी छाया हुआ है.

12 सालों का टूटा रिकॉर्ड
बता दें कि दिल्ली में गर्मी का आलम यह है कि इसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 12 साल बाद सबसे गर्म रात रही और न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से आठ डिग्री अधिक है. दिल्ली में इससे पहले जून 2012 में सबसे गर्म रात दर्ज की गई थी और उस दौरान न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

दिल्ली को यह हुआ क्या? गरीबों के लिए कातिल हो गई गर्मी, 48 घंटे में 50 शव मिले, 9 दिनों में 192 बेघरों की मौत

दिल्ली में भयंकर गर्मी
मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात यहां इस मौसम की सबसे गर्म रात रही और 33.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भीषण गर्मी से राहत न मिलने के कारण दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में तापघात और थकावट की शिकायत लाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. चिकित्सकों ने बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले मरीजों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.

Tags: Delhi Rain, Delhi Weather Update, Monsoon news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article