7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने वेस्ट दिल्ली लॉयंस को 10 विकेट से रौंदा

Must read


नई दिल्ली. ध्रुव कौशिक और लक्ष्य थरेजा की शानदार पारी के दम पर सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने वेस्ट दिल्ली लॉयंस को 10 विकेट से रौंद दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में 124 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली टीम ने अपने दोनों ओपनर्स की शानदार बैटिंग के दम पर मुकाबले को 14.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. इस जीत से सेंट्रल दिल्ली किंग्स के 5 मैचों में 4 अंक हो गए हैं और वह छह टीमों के पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वेस्ट दिल्ली लॉयंस की चार मैचों में यह तीसरी हार है और टीम 2 अंकों के साथ सबसे निचले स्थान पर है. ईस्ट दिल्ली राइडर्स अपने चारों मैच जीतकर 8 अंक के साथ टॉप पर है.

वेस्ट दिल्ली लॉयंस (West Delhi Lions) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन बनाए. उसकी ओर से तिशांत डाबला ने नाबाद 27 रन की पारी खेली जबकि आर्यन डाला ने 12 गेंदों पर 22 रन बनाए. सेंट्रल दिल्ली किंग्स (Central Delhi Kings) की ओर से सुमित कुमार ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि योगेश शर्मा ने 12 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. प्रिंस चौधरी के खाते में भी दो विकेट गए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स को ध्रुव कौशिक और लक्ष्य थरेजा की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. कौशिक ने 52 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली जबकि लक्ष्य ने 37 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए. सेंट्रल दिल्ली ने बिना कोई विकेट गंवाए 14.5 ओवर में 124 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

दिन के पहले मैच में पुरानी दिल्ली 6 ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. पुरानी दिल्ली 5 मैच खेल चुकी है. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन बनाए. सार्थक रंजन ने 40 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली जबकि प्रणव राजवंशी 35 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए. पुरानी दिल्ली के लिए आयुष सिंह ने 3 विकेट लिए. पुरानी दिल्ली ने 14.2 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया. केशव दयाल ने 59 रन बनाएज जबकि ललित यादव 31 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद लौटे. नॉर्थ दिल्ली के लिए अनिरुद्ध चौधरी ने 4 विकेट लिए.

FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 23:02 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article