7.8 C
Munich
Friday, September 13, 2024

192 रन का टारगेट 18वें ओवर में फतह, ईस्ट दिल्ली का धमाका, सुजल-हिम्मत की तूफानी पारी

Must read


नई दिल्ली. दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में गुरुवार को चौकों-छक्कों की जमकर बारिश हुई. ईस्ट दिल्ली राइडर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के इस टी20 मुकाबले में 37.5 ओवर में 384 रन बन गए. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 192 रन का लक्ष्य दिया, जो उसने 17.5 ओवर में हासिल कर लिया.

ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 7 विकेट से हराया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाए. उसकी ओर से ओपनर प्रियांश आर्य ने 32 गेंद पर 53 रन की खूबसूरत पारी खेली. कप्तान आयुष बदोनी ने 32 और तेजस्वी दहिया ने 23 रन बनाए. एक समय लग रहा था कि साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स 160-170 रन से आगे नहीं बढ़ पाएगी, लेकिन ध्रुव सिंह की तूफानी पारी ने उसे 200 के करीब पहुंचा दिया. ध्रुव सिंह ने 23 गेंद पर 50 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने आखिरी ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाया.

192 रन का लक्ष्य बिलकुल बेहद मुश्किल था, लेकिन ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने धमाकेदार बैटिंग कर इसे आसान बना दिया. उसकी ओर से तकरीबन हर बैटर ने बेहतरीन बैटिंग की. ओपनर सुजल सिंह और अनुज रावत ने 6 ओवर के पावरप्ले में ही बिना विकेट गंवाए 86 रन ठोक दिए. सुजल सिंह ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 32 गेंद पर 63 रन की पारी खेली. हार्दिक शर्मा ने 24 गेंद पर 43, अनुज रावत ने 20 गेंद पर 34 रन बनाए. कप्तान हिम्मत सिंह ने तो महज 11 गेंद पर 29 रन धुन दिए. समर्थ सेठ 20 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद लौटे.

यह ईस्ट दिल्ली राइडर्स की लगातार तीसरी जीत है. वह लीग में अजेय रहते हुए पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की यह तीन मैच में पहली हार है. वह पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है.

FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 22:53 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article