7 C
Munich
Tuesday, April 8, 2025

दिल्ली-NCR में आनेवाले दिनों में गर्मी करेगी बेहाल, पारा पहुंचेगा 42 डिग्री, जानें IMD का अपडेट

Must read



नई दिल्ली:

दिल्ली में भीषण लू का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजधानी समेत कई राज्यों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. 6 या 7 अप्रैल तक दिल्ली-एनसीआर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अगले छह दिनों तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के लोग भी झुलसाने वाली गर्मी झेलने को मजबूर होंगे. मौसम विभाग ने इन इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया है.

लू करेगी परेशान

मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल से जून के बीच भारत में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है. इस अवधि में आमतौर पर खूब लू चलती है. इस साल गर्मी और भी खतरनाक रूप ले सकती है. वैज्ञानिकों के अनुसार, इसका मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अप्रैल से पारा बढ़ना शुरू होगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पहुंच जाएगा. ठीक इसी तरह 7 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई गई है.

  • मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले छह दिन दिल्ली में गर्म हवाएं चलेंगी.
  • इस दौरान पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
  • आईएमडी के अनुसार मध्यप्रदेश में अगले पांच दिनों में तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है.
  • मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक भागों में तीव्र गर्मी पड़ने और लू चलने की चेतावनी भी दी है. 

8 अप्रैल को मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, 9 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन इन दोनों दिनों में बहुत ज्यादा उमस और गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा. दिन के वक्त तेज चल रही हवाओं और लू के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें भारत में आमतौर पर अप्रैल से जून के बीच चार से सात दिन लू चलने के दर्ज किए जाते हैं. जिन राज्यों में सामान्य से अधिक लू वाले दिन रहने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश (पूर्वी क्षेत्र), झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे कुछ राज्यों में इस अवधि के दौरान 10 से 11 दिन तक लू चल सकती है. (एजेंसी इनपुट के साथ)





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article