14.4 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

दिल्ली शराब नीति केस : CBI ने के. कविता से तिहाड़ जेल में की पूछताछ

Must read


नई दिल्ली:

सीबीआई ने बीआरएस नेता के. कविता से दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में पूछताछ की जहां वह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद से बंद हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

विशेष अदालत ने एजेंसी को सह-आरोपी बुची बाबू के फोन से बरामद ‘व्हाट्सएप चैट’ और एक भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों पर पूछताछ करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी को शराब लॉबी के पक्ष में आबकारी नीति में बदलाव के लिए कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.

यह भी पढ़ें

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारी शनिवार को तिहाड़ जेल गए थे जहां उनसे मामले के इन पहलुओं पर पूछताछ की गई. तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ के लिए अदालत की अनुमति अनिवार्य थी क्योंकि वह न्यायिक हिरासत में हैं.

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता पर “साउथ ग्रुप” की प्रमुख सदस्य होने का आरोप लगाया गया है. ‘साउथ ग्रुप’ ने कथित तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के एक बड़े हिस्से के बदले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. उन्हें पिछले मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

ईडी ने 15 मार्च को 46 वर्षीय कविता को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. पहले दी गई न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उसे अदालत में पेश किए जाने के बाद विशेष अदालत ने मंगलवार को उनकी हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी.

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article