-3.6 C
Munich
Friday, December 27, 2024

CM आतिशी ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, या तो माकन को बाहर करें, वरना INDIA गठबंधन से कांग्रेस को बाहर करेंगे

Must read



नई दिल्ली:

दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली में इंडिया गठबंधन के अंदर एक बड़ी दरार पड़ते दिख रही है. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस दरार के बीच क्या आम आदमी पार्टी कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर का रास्ता दिखा देगी. ये सवाल इसलिए भी बड़ा हो गया है क्योंकि बीते कुछ दिनों में कांग्रेस नेता अजय माकन और यूथ कांग्रेस के नेताओं ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर बयान देने के साथ-साथ उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है. कांग्रेस नेताओं के इस एक्शन का दिल्ली की सीएम आतिशी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके जवाब दिया.

सीएम आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस को अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है. आतिशी ने कहा है कि अगर दिए गए समय के अंदर इन नेताओं के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी कांग्रेस पार्टी को इंडिया गठबंधन से बाहर करने के लिए अन्य दलों से बात करेगी. सीएम आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी से साठगांठ करती दिख रही है.

सीएम आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं है और अगर आगामी चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को नहीं जीताना चाहती है तो वो अजय माकन और यूथ कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए. अगर कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लेती तो हम अब कांग्रेस पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन में नहीं रखना चाहते. 

अगर कांग्रेस अपने नेताओं के खिलाफ ऐक्शन नहीं लेती है, तो AAP इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों से बात करेगी कि कांग्रेस पार्टी के साथ एक अलायंस में नहीं रहा जा सकता. क्योंकि यह साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में बीजेपी को चुनाव जिताने का प्रयास कर रही है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

आतिशी के पांच तीखे तीर

  • दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के दिल्ली के नेताओं ने आम आदमी पार्टी को हराने के लिए बीजेपी से साठगांठ कर ली है. 
  • अगर कांग्रेस की बीजेपी से साठगांठ नहीं है, तो फिर फिर अगले 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ ऐक्शन लें.
  • अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को ऐंटि-नैशनल कहा, कांग्रेस उन पर ऐक्शन ले.
  • यूथ कांग्रेस के उन नेताओं पर ऐक्शन लिया जाए, जिन्होंने केजरीवाल जी और मेरे खिलाफ FIR करवाई
  • अगर कांग्रेस अपने नेताओं के खिलाफ ऐक्शन नहीं लेती है, तो AAP इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों से बात करेगी कि कांग्रेस पार्टी के साथ एक अलायंस में नहीं रहा जा सकता. क्योंकि यह साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में बीजेपी को चुनाव जिताने का प्रयास कर रही है.

अजय माकन ने केजरीवाल को कहा था एंटी नेशनल

सीएम आतिशी ने कहा कि बीते दिनों अजय माकन ने आम आदमी पार्टी के संजोयक अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कहा था. हम ये कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. कांग्रेस हमारे साथ इंडिया गठबंधन में है, और गठबंधन में रहते हुए भी वो ऐसी बातें कर रही है. जबकि बीजेपी हमारे साथ ना होते हुए भी उन्होंने कभी केजरीवाल को एंटी नेशनल नहीं कहा. लेकिन गठबंधन में साथ होने के बाद भी कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ केस दर्ज करवा रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

हम हमेशा कांग्रेस के साथ खड़े रहे हैं – आतिशी

सीएम आतिशी ने कहा कि संसद में हम हमेशा आम आदमी पार्टी के साथ खड़े रहे हैं. हम हरियाणा चुनाव के समय भी आखिर तक चाहते थे कि कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन हो, लेकिन वो हो नहीं पाया. दिल्ली में अब अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित लड़ रहे हैं. उन्हें कौन लड़ा रहा है ये बड़ा सवाल है. कांग्रेस अब सारी हदे पार कर चुकी है. हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि क्या उन्होंने कभी बीजेपी के खिलाफ कोई एफआईआर कराई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बीजेपी कर रही है कांग्रेस को फंड 

सीएम आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देखकर लगता है कि बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवारों को फंड कर रही है. हमे सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी नेताओं को फंड कर रही है. इससे ये तो साफ हो गया कि आम आदमी पार्टी को हारने के लिए और बीजेपी को जीतने के लिए कांग्रेस ने साठगांठ कर लिया है. अजय माकन को लगता है कि गठबंधन करना भूल थी तो वो अपने नेताओं से बात करें. अजय माकन वही काम करते हैं जो बीजेपी वाले उन्हें कहते हैं.

‘इस दुकान के किरायदार एक दूसरे के खिलाफ हैं’

AAP-कांग्रेस के बीच छिड़ी ‘जंग’ को लेकर बीजेपी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस दुकान (इंडिया गठबंधन) के सभी किरायदार (दल) एक दूसरे के खिलाफ हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि ये तथाकथित मोहब्बत की दुकान है. जिस तरह से सीएम आतिशी ने बयान दिया है उससे ये तो पक्का लग रहा है आम आदमी पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. और आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से कांग्रेस पर निशाना साधा है उससे एक बात और साफ हो गई है कि AAP ने चुनाव से पहले कांग्रेस को उसकी हैसियत दिखाई है. 




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article