31.2 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

WPL 2025: शेफाली की तूफानी पारी, गुजरात को रौंदकर टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

Must read


Last Updated:

WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स वुमन की टीम गुजरात जायंट्स को हराकर डब्ल्यूपीएल के पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. उसकी जीत में शेफाली वर्मा और जेस जॉनसन की तूफानी पारियों का बड़ा रोल रहा.

WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स वुमन ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया. (PTI)

हाइलाइट्स

  • दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया.
  • इस जीत के बाद WPL के पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंची दिल्ली.
  • टूर्नामेंट में तीन मैच जीतने वाली पहली टीम बनी दिल्ली कैपिटल्स.

नई दिल्ली. शेफाली वर्मा और जेस जॉनसन ने तूफानी पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स को डब्ल्यूपीएल के पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंचा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स वुमन ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की. दिल्ली ने 29 गेंद बाकी रहते ही महिला प्रीमियर लीग का यह मुकाबला जीत लिया. इस जीत से उसके 6 अंक हो गए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स वुमन ने गुजरात जायंट्स वुमन का मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली की ऑस्ट्रेलियन कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर गुजरात जायंट्स को पहले बैटिंग करने को कहा. उनका यह फैसला रंग लाया और दिल्ली की बॉलर्स ने गुजरात जायंट्स को 9 विकेट पर 127 रन पर रोक दिया.

भारत की ‘बी’ टीम को भी नहीं हरा पाएगा पाकिस्तान, भारतीय दिग्गज ने कर दिया चैलेंज

चैंपियंस ट्रॉफी: खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध, मैदान में घुसा आतंकी, ISIS मुखिया भी पहुंचा पाकिस्तान!

गुजरात जायंट्स की हालत और खराब हो सकती थी, अगर आठवें नंबर पर उतरीं भारतीय फूलमाली ने 40 रन की पारी नहीं खेली होती. डियांड्रा डॉटिन ने 26 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखा पांडे, मैरीजेन काप, अनाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट झटके.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में 20 ओवर में 128 रन का लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं था और दिल्ली कैपिटल्स ने इसे साबित भी किया. दिल्ली कैपिटल्स ने महज 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसकी ओर से जेस जॉनसन ने सबसे अधिक 61 रन बनाए. उन्होंने 32 गेंद की अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. शेफाली वर्मा ने 27 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए.

दिल्ली कैपिटल्स वुमन की टीम ने 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है. उसके अब पॉइंट टेबल में 6 अंक हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, मुंबई इंडियंस वुमन और यूपी वारियर्स के 4-4 अंक हैं. गुजरात जायंट्स 4 में से 3 मैच हारकर पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है.

homecricket

WPL 2025: शेफाली की तूफानी पारी, गुजरात को रौंदकर टॉप पर पहुंची दिल्ली



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article