7.2 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

UP Uttarakhand Update : उत्तराखंड उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत, दोनों सीटों पर लहराया परचम, पढ़ें ताजा अपडेट

Must read


अधिक पढ़ें

उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. कार्यकर्ताओं में उल्लास का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का रंग लगाकर खुशी मनाई. बता दें कि मंगलौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने 31710 वोट के साथ जीत दर्ज की है. उन्होंने 449 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. तो वहीं बद्रीनाथ सीट पर बद्रीनाथ विधानसभा में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह भटोला ने 5224 वोटों से जीते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. मंगलौर और बद्रीनाथ में 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे. इसमें मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी, तो वहीं बद्रीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे.

उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बादल बरस रहे हैं, अब यह बारिश आफत साबित हो रही है. क्योंकि कई इलाकों में जलभराव तो लगभग 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. यहां आकाशीय बिजली गिरने से भी कई लोगों की जान चली गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार बाढ़ प्रभावित जिलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बाढ़ राहत बचाव में लापरवाही बरतने पर पांच जिलों के ADM से जवाब तलब भी किया गया है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article