देबीना बनर्जी ने बड़ी धूमधाम से बंगाली त्यौहार जमाई षष्ठी मनाई. इस मौके पर देबीना ने दोनों बेटियों का पारंपरिक बंगाली स्टाइलस में मेकअप किया. उन्हें बंगाली आउटफिट पहनाए. इसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वह हर साल जमाई षष्ठी मनाते हैं. यह त्यौहार उन्हें अपनी जड़ों से जुड़ा रखता है. जमाई षष्ठी के दिन दामाद अपने ससुरात जाता है और वहां उसका सेवा सत्कार होता है.