-0.1 C
Munich
Thursday, January 23, 2025

रिस्ट बैंड उतारो, डिस्टर्ब कर रही है… बैटर ने मजबूर किया तो बॉलर ने 5 विकेट लेकर खत्म कर दिया मैच

Must read


Last Updated:

On This Day: रिस्ट बैंड उतारने का यह वाकया बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड सीरीज फाइनल का है, जो आज 1993 में 16 जनवरी को ही खेला गया था. आमने-सामने थीं ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम.

कर्टली एंब्रोस ने रिस्ट बैंड उतारने का बदला पूरे ऑस्ट्रेलिया से लिया था.

नई दिल्ली. गेंदबाज रनअप पर हो और बैटर अचानक अपनी पोजीशन से हट जाए. साइट स्क्रीन की ओर इशारा कर कह कि सामने से कोई गुजर रहा है या ऐसा ही कुछ और… यह सब तो आपने बहुत बार देखा होगा. लेकिन क्या कभी ऐसा देखा है कि कोई बैटर, विरोधी बॉलर से कहे कि उसने जो रिस्ट बैंड पहनी है, वह डिस्टर्ब कर रही है. इससे उसे गेंद को जज करने में दिक्कत हो रही है. इसलिए रिस्ट बैंड उतारकर बॉलिंग करो. ऐसा हो चुका है और वह भी किसी ऐसे-वैसे मैच में नहीं, वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में, जब डीन जोंस ने कर्टली एंब्रोस को रिस्ट बैंड उतारने के लिए मजबूर किया था.

रिस्ट बैंड उतारने का यह वाकया बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड सीरीज फाइनल का है, जो आज 1993 में 16 जनवरी को ही खेला गया था. आमने-सामने थीं ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम. इस डे-नाइट मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 239 रन बनाए. ब्रायन लारा ने ओपनिंग करते हुए सबसे अधिक 67 रन बनाए. कार्ल हूपर ने 45 और गस लोगी व डेसमंड हेंस ने 38-38 रन की पारियां खेलीं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्रेग मैथ्यूज, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ ने 2-2 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया को ओपनर मार्क टेलर (28) और डेविड बून (16) ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 41 रन जोड़े. इस स्कोर पर डेविड बून के आउट होने पर डीन जोंस क्रीज पर आए. उस जमाने के दिग्गजों में शुमार डीन जोंस बैटिंग करते अचानक रुक गए. वे अपनी पोजीशन से हट गए. गेंदबाज कर्टली एंब्रोस की ओर इशारा कर कुछ कहा. लगा शायद साइट स्क्रीन से दिक्कत हुई है. लेकिन ऐसा नहीं था. डीन जोंस जिस बात की शिकायत कर रहे थे, वह इससे पहले देखने को शायद ही मिला था. ऑस्ट्रेलिया का यह बैटर कर्टली एंब्रोस से रिस्ट बैंड उतारने को कह रहा था.

एंब्रोस ने डीन जोंस को इग्नोर किया तो वे अंपायर के पास जा पहुंचे. अंपायर ने नियमों का हवाला देकर एंब्रोस से रिस्ट बैंड उतारने को कहा. इसके बाद एंब्रोस को अपनी सफेद रिस्ट बैंड उतारनी पड़ी, जो गेंद के रंग की थी.

रिस्ट बैंड उतारने को मजबूर किए गए कर्टली एंब्रोस बेहद गुस्से में थे. उन्होंने डीन जोंस पर आया यह गुस्सा पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम पर उतारा. तूफानी गेंदबाजी के लिए मशहूर एंब्रोस सिर्फ 32 रन खर्च कर 5 विकेट झटक लिए. इनमें ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर और विकेटकीपर बैटर इयान हीली के विकेट भी शामिल थे. नतीजा ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद लड़खड़ा गई और 49.3 ओवर में 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वेस्टइंडीज ने यह मैच 25 रन से जीता. कर्टली एंब्रोस इस मैच के सबसे बड़े हीरो रहे.

homecricket

रिस्ट बैंड उतारो, डिस्टर्ब कर रही! बैटर ने मजबूर किया तो बॉलर ने खत्म किया मैच



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article