नई दिल्ली. इसी साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुका ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज अब मैदान दोबारा लौटना चाहता है. डेविड वॉर्नर का कहना है कि अगर टीम को जरूरत होगी तो वे संन्यास तोड़कर भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने को तैयार हैं. 37 साल के वॉर्नर ने इस साल पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा की थी. वॉर्नर ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में 91 रन (34+57) बनाए थे.
बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर ने ‘कोड स्पोर्ट्स’ से बातचीत में अपने क्रिकेट बोर्ड और टीम को वापसी का ऑफर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा उपलब्ध हूं. बस फोन आने की देरी है. मैं इस बारे में हमेशा गंभीर रहता हूं.’ डेविड वॉर्नर ने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो अगर उन्हें मेरी जरूरत है, तो मुझे अगला शील्ड (शेफील्ड) मैच खेलने में बहुत खुशी होगी. मैंने सही कारणों से संन्यास लिया था. लेकिन अगर उन्हें मेरी जरूरत है तो मैं वापसी को तैयार हूं.’
तो जवाब मिला- तुम रिटायर हो चुके हो…
डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने इस बारे में चीफ कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड और चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली दोनों को ही छोटे-छोटे मैसेज किए थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने कोच मैक्डोनाल्ड से इस बारे में बात भी की थी. उनका जवाब था कि तुम रिटायर हो चुके हो. शायद वे यह कहकर मुझे खुश होने का मौका नहीं देना चाहते कि क्या तुम वापसी कर सकते हो.’
इंटरनेशनल करियर का अंत हार से
बता दें कि अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया और भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया अपने घर में भारत से पिछली दो टेस्ट सीरीज हार चुका है. डेविड वॉर्नर भी भारत से हारने वाली एक सीरीज का हिस्सा थे. शायद उसी हार का गम और बदला लेने की चाहत में वे संन्यास से लौटने को बेताब हैं. डेविड वॉर्नर ने आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच इसी साल 24 जून को टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. भारत ने वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इस तरह वॉर्नर के इंटरनेशनल करियर का अंत भारत के हाथों हार से हुई है.
112 टेस्ट मैच खेले वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने देश के लिए 161 वनडे और 110 टी20 मैच भी खेले हैं. वॉर्नर की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बैटर्स में होती थी. वे संन्यास से पहले टीम को विस्फोटक शुरुआत देने के लिए जाने जाते थे.
Tags: David warner, India vs Australia
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 22:04 IST