13.4 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

अफगानिस्तान की जीत ने खत्म कर दिया दिग्गज का करियर, 3 वर्ल्ड कप जीत चुका था, चौथे का सपना टूट गया

Must read


नई दिल्ली. अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को जैसे ही हराया, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया. अफगानिस्तान की इस जीत ने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया का सफर ही नहीं खत्म किया, बल्कि डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर भी खत्म कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को उम्मीद रही होगी कि बांग्लादेश की जीत से उन्हें आगे खेलने का मौका मिलगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

37 साल के डेविड वॉर्नर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा. अगर अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश से हार जाती तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाता. इससे डेविड वॉर्नर को खेलने का मौका भी मिलता. लेकिन बांग्लादेश की हार के साथ ही यह तय हो गया कि वॉर्नर को अब मैदान से विदाई नहीं मिलेगी. डेविड वॉर्नर ने पिछले साल दिसंबर में ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ 6 जनवरी 2024 का खेला. वॉर्नर ने आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर को खेला था.

इंटरनेशनल करियर 15 साल का रहा
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर 15 साल का रहा. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो बार वनडे वर्ल्ड कप और एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता. डेविड वॉर्नर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 283 मैच खेले.

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट खेले. उन्होंने इन 112 टेस्ट मैचों में 44.59 की औसत और 26 शतकों की मदद से 8786 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 335 (नाबाद) रहा.

आईपीएल जैसी टी20 लीग में खेलते रहेंगे
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 161 वनडे मैचों में 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 22 शतक लगाए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 110 मैचों में 3277 रन दर्ज हैं. वॉर्नर आईपीएल जैसी टी20 लीग में खेलते रहेंगे.

Tags: David warner, Icc T20 world cup, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article