9.9 C
Munich
Monday, January 27, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे खतरनाक टीम भारत के ग्रुप में, सपने तोड़ने में महारत… रोहित ब्रिगेड सावधान!

Must read


Last Updated:

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी टीम को अगर बिना किसी समीकरण में उलझे सेमीफाइनल खेलना है तो उसे अपने तीनों ग्रुप मैच जीतने होंगे.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

नई दिल्ली. भारतीय फैंस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई क्रिकेटप्रेमी भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को टूर्नामेंट के फाइनल से कम नहीं मानते. लेकिन शायद वे भूल रहे हैं कि भारत के ही ग्रुप में एक टीम ऐसी है, जिसका आईसीसी टूर्नामेंट में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है. इस बार भी भारत को न्यूजीलैंड से सतर्क रहना होगा क्योंकि यह टीम कई बार भारतीय फैंस के सपने तोड़ चुकी है. साल 2000 में जब भारत पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था तो न्यूजीलैंड ने ही उसे हराया था.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड भी है. भारत अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश से मैच के साथ करेगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा. भारत का तीसरा ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. न्यूजीलैंड को यूं तो दुनिया की दिग्गज टीमों में शुमार नहीं किया जाता. उसका नाम भारत-पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड के बाद ही आता है. लेकिन जब बात आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के विरोधी की हो तो न्यूजीलैंड बेहद खतरनाक हो जाता है. भारत के खिलाफ उसका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 15 मैच खेले जाने हैं. हर टीम ग्रुप लेवल पर 3-3 मैच खेलेगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे. किसी भी टीम को अगर बिना किसी समीकरण में उलझे सेमीफाइनल खेलना है तो उसे अपने तीनों ग्रुप मैच जीतने होंगे. हालांकि, टीमों के पास दो मैच जीतकर भी सेमीफाइनल खेलने का मौका रहेगा, लेकिन इसके लिए संभव है कि उन्हें रनरेट के समीकरण में उलझना पड़े.

भारतीय टीम की संभावनाओं की बात करें तो वह नहीं चाहेगी कि पाकिस्तान या बांग्लादेश से मैच हारे.  अगर भारत अपने पहले दो में से एक भी मैच हारा तो न्यूजीलैंड से उसका मुकाबला करो या मरो का हो जाएगा. क्रिकेटप्रेमी भूले नहीं होंगे कि न्यूजीलैंड ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को कैसे हराया था. साल 2023 में खेली गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था.

साल 2023 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे थे. इस बार भी रोहित ही भारत के कप्तान हैं. वे जानते हैं कि न्यूजीलैंड आईसीसी इवेंट्स में कैसे दोगुनी ताकत से उतरती है. इस बार तो भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड वैसे भी बढ़े हौसले के साथ उतरेगा. उसने हाल ही में भारत में आकर टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती थी और यह भरोसा चैंपियंस ट्रॉफी में भी दिख सकता है. जाहिर है भारत को न्यूजीलैंड से सावधान  रहना होगा.

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे खतरनाक टीम भारत के ग्रुप में, सपने तोड़ने में महारत..



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article