वाराणसी: हिंदू पंचांग के अनुसार शनिवार को पौष माह की षष्ठी तिथि है. इस दिन रवि और त्रिपुष्कर योग का अद्भुत संयोग है. इसके अलावा इस दिन मृत्यु लोक की भद्रा है. ऐसे में इस दिन वृषभ राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि आज के दिन आज अपने कार्यक्षेत्र में किसी अनजान शख्स से धोखा खा सकतें है. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से आज वृषभ राशि वालों का बिजनेज, करियर, लव लाइफ के साथ पूरा दिन कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्यन ने बताया
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने लोकल 18 को बताया कि शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव का दिन है. आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है. आपको आपके परिवार का एक ओर पूरा सहयोग मिलेगा. तो वहीं, दूसरी तरफ आज आप अपने कार्यक्षेत्र में किसी से धोखा भी खा सकते हैं. इसलिए पैसे के लेन देन में आप काफी सावधानी बरतें. वैसे यदि आज आप शनिदेव की पूजा करते हैं. इससे आपके जीवन की तमाम मुश्किलें कम होंगी.
घर आएंगे मेहमान
वृषभ राशि वाले आज काफी व्यस्त रहेंगे और आज आपको आपके परिवार में सबका सहयोग मिलेगा. आज के दिन आपके घर कोई मेहमान भी आ सकता है या आप आज किसी व्यक्ति विशेष से भी अचानक मिल सकतें है.
पार्टनर का मिलेगा साथ
वहीं, यदि अगर आपके लव लाइफ की बात करें. तो आज का दिन उस लिहाज से काफी अच्छा रहने वाला है. आज आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते मधुर होंगे. पहले से यदि पार्टनर के बीच कोई खटपट चली आ रही है, तो उन सभी समस्याओं को आज आप निपटा सकतें है.
इन रंग के कपड़ो से कूल रहेगी लाइफ
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन पीला और सफेद रंग का प्रयोग काफी अच्छा है. इनके प्रयोग से आपके जीवन में खुशहाली आएगी और आप तनाव से भी दूर रहेंगे. आज आपके लिए शुभ अंक 9 रहेगा. बाकी आज के दिन आप हनुमान जी की पूजा आराधना भी कर सकतें है.
Tags: Astrology, Hindi news, Horoscope, Horoscope Today, Local18, Religion 18, UP news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 05:31 IST