IPL 2025 CSK Vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 का सफर जीत के साथ खत्म किया है. राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया. यह राजस्थान की 14 मैचों में चौथी जीत है. चेन्नई सुपरकिंग्स का यह 13वां मैच था, जिसमें उसे 10 में हार मिली है. नई दिल्ली में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 187 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स ने इसके जवाब में महज 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
संजू सैमसन के बाद वैभव भी आउट
राजस्थान रॉयल्स की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई है. एक विकेट पर 135 रन बनाने वाली आरआर का स्कोर अचानक 3 विकेट पर 138 रन हो गया है. रविचंद्रन अश्विन ने संजू सैमसन (41) और वैभव सूर्यवंशी (57) को एक ही ओवर में आउट कर चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी करा दी है. रियान पराग भी 3 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए.
India Test Squad Announcement Live Updates: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम सलेक्शन, बुमराह या शुभमन गिल कौन बनेगा कप्तान
वैभव ने धोनी के बॉलर्स को उंगलियों में नचाया
वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली है. उन्होंने महज 27 गेंद में फिफ्टी जड़कर अपनी टीम को जीत की राह पर मजबूती से बढ़ाया. वैभव ने इस दौरान धोनी के गेंदबाजों को अपनी उंगलियों पर नचाया. वैभव ने फिफ्टी पूरी करने तक 4 चौके और 4 छक्के लगाए. वैभव से पहले यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंद में 36 रन की पारी खेली.
धोनी ने 17 गेंद में 16 रन बनाए
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बना लिए थे. उस वक्त क्रीज पर एमएस धोनी और शिवम दुबे थे. पूरी संभावना थी कि सीएसके 200 के पार जाएगी लेकिन आकाश मधवाल और तुषार देशपांडे ने धोनी-शिवम के बल्ले को जैसे जाम कर दिया. शिवम और धोनी धीमी बैटिंग करने के बाद 20वें ओवर में आउट हुए. धोनी तो 17 गेंद में सिर्फ 16 रन बना सके. चेन्नई ने आखिरी 3 ओवर में सिर्फ 17 रन बनाए. वह भी तब जब उसके विकेट बाकी थे.
खतरनाक ब्रेविस 42 रन बनाकर आउट
78 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली सीएसके को डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार बैटिंग कर काफी हद तक संभाल लिया था. उन्होंने शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम को 59 रन की साझेदारी की. खतरनाक नजर आ रहे ब्रेविस को आकाश मधवाल ने बोल्ड कर पैवेलियन भेजा. ब्रेविस के आउट होने के चंद सेकंड बाद जोरों का शोर उठा क्योंकि तब एमएस धोनी बैटिंग करने उतरे.
78 रन पर लौटी आधी टीम
चेन्नई सुपरकिंग्स की आधी टीम 78 रन के भीतर ड्रेसिंगरूम लौट गई है. डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, आयुष म्हात्रे के आउट होने के बाद भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे. ये दोनों ही बैटर उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. अश्विन 13 और जडेजा 1 रन बनाकर आउट हो गए.
म्हात्रे का काउंटर अटैक
दो ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद आयुष म्हात्रे ने काउंटर अटैक करते हुए बेहतरीन पारी खेली. 17 साल के इस खिलाड़ी ने 20 गेंद में 43 रन बनाए. आयुष बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पावरप्ले के आखिरी ओवर में हसरंगा की गेंद पर हेटमायर को कैच दे बैठे.
IPL 2025 Playoffs: मुंबई इंडियंस रेस में आगे, दिल्ली कैपिटल्स से हारकर भी खेल सकती है प्लेऑफ, जानिए कैसे
चेन्नई को दोहरा झटका
चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. उसने दूसरे ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए हैं. युद्धवीर सिंह ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में डेवोन कॉनवे (10) और उर्विल पटेल (0) को आउट किया.
जीत से ज्यादा कॉम्बिनेशन जरूरी
टॉस हारने के बाद एमएस धोनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके लिए अब जीत ज्यादा अहम नहीं है. वे अगले साल के लिए काम कर रहे हैं. वे टीम का कॉम्बिनेशन सेट करने की कोशिश में हैं, जो अगले साल काम आए.
आईपीएल 2025 में 12 मैच खेलने के बाद एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है. अगर उसे आखिरी स्थान पर रहने की शर्मिंदगी से बचना है तो राजस्थान रॉयल्स को हराना होगा. राजस्थान रॉयल्स का यह 14वां मैच है. सीएसके से हारते ही वह पॉइंट टेबल में 10वें नंबर पर खिसक जाएगी.
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद. इम्पैक्ट प्लेयर बेंच: मथीशा पथिराना, दीपक हुडा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल. इम्पैक्ट प्लेयर बेंच: लुआंड्रे प्रीटोरियस, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, कुणाल राठौड़.