4.3 C
Munich
Friday, November 8, 2024

6 मशहूर क्रिकेटर जिन्‍होंने बदला अपना नाम, पाकिस्तान-श्रीलंका के खिलाड़ी भी शामिल, जानें क्‍या रहा कारण

Must read


नई दिल्‍ली. महान नाटककार विलियम शेक्सपियर ने कहा था ‘नाम में क्या रखा है.’ इसे पूरी गंभीरता से लेते हुए कुछ क्रिकेटर अलग-अलग कारणोंं से अपना नाम बदल चुके हैं. कुछ ने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरू होने के पहले ही यह फैसला किया तो कुछ ने क्रिकेट खेलते हुए ऐसा किया. किसी क्रिकेट खिलाड़ी ने धर्म परिवर्तन के बाद नाम बदला तो किसी ने अपने नाम के साथ राष्‍ट्रीयता को जोड़ते ऐसा किया. गलत उच्‍चारण और किसी शख्सियत से प्रभावित होकर भी कुछ क्रिकेटर नाम बदल चुके हैं.

नाम बदलने वाले इन क्रिकेटरों की सूची में ताजा नाम इंग्‍लैंड की टी20 और वनडे टीम के कप्‍तान जोस बटलर का जुड़ा है. जोसेफ चार्ल्‍स बटलर ने बकायदा वीडियो मैसेज जारी करते हुए अपने नाम को ‘जोस बटलर (Jos Butler)’ से ‘जोश बटलर (Jos Buttler)’ किया है. आईपीएल 2024 में राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से खेलने के दौरान अप्रैल में वीडियो मैसेज जारी कर बटलर ने कहा, ‘हाय..मैं इंग्‍लैंड की व्‍हाइट बॉल टीम का कप्‍तान जोस बटलर हूं लेकिन पूरी जिंदगी मुझे गलत उच्‍चारण कर बुलाया गया है. सड़क के आम लोगों से लेकर मेरी मां तक, यहां तक कि मेरे बर्थडे कार्ड पर भी… डियर जोश, अब आप बूढ़े हो रहे हैं. हैप्‍पी बर्थडे, ढेर सारा प्‍यार : मां. मेरे MBE (Member of the Order of the British Empire) पर भी नाम गलत लिखा था. बहरहाल, 13 वर्षों तक देश का प्रतिनिधित्‍व करने और दो वर्ल्‍डकप जीतने के बाद अब यह समस्‍या को हल करने का समय आ गया है.अब मैं आधिकारिक तौर पर ‘जोश बटलर’ हूं.’ यह अलग बात है कि नाम बदलने के बावजूद बटलर को कई जगह ‘जोश’ के बजाय ‘जोस’ ही लिखा जा रहा है. ज्‍यादातर क्रिकेट प्रोफाइल में भी ‘Jos Butler’ का नाम बदलकर ‘Josh Butler’ नहीं किया गया है.

बॉक्सिंग-एथलेटिक्‍स से शुरुआत, फिर बने तेज गेंदबाज, टीम इंडिया के लिए खेले

नजर डालते हैं अन्‍य प्रमुख क्रिकेटरों पर जिन्‍होंने नाम बदला है..

तुवान मोहम्‍मद दिलशान से बने तिलकरत्‍ने दिलशान

तिलकरत्‍ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) को श्रीलंका के प्रमुख बैटरों में शुमार किया जाता है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के उनके रिकॉर्ड प्रभावशाली हैं. आक्रामक बैटिंग करने वाले दिलशान ऑफ ब्रेक बॉलिंग से भी उपयोगी साबित होते थे. उन्‍होंने सबसे पहले क्रिकेट में विकेटकीपर के ऊपर से मारे जाने शॉट का ईजाद किया जिसे उनके नाम पर ही ”डेल स्‍कूप’ कहा गया है. कई लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि मुस्लिम परिवार में पैदा हुए तिलकरत्‍ने का असल नाम तुवान मोहम्‍मद दिलशान (Tuwan Mohammad Dilshan) था. उनके पिता मुस्लिम थे और मां बौद्ध. माता-पिता के अलगाव के बाद दिलशान ने बौद्ध धर्म अपनाया और नाम बदलकर तिलकरत्‍ने मुदियासेलागे दिलशान (Tillakaratne Mudiyanselage Dilshan) कर लिया. 17 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में उन्‍होंने 87 टेस्‍ट, 330 वनडे और 80 टी20I खेले. टेस्‍ट में 5492 रन व 39 विकेट, वनडे में 10,290 रन व 106 विकेट और टी20I में 1889 रन व 9 विकेट उनके नाम पर हैं.

कोई ‘रांग फुटेड’, कोई ‘स्लिंगा’ तो कोई..अजीबोगरीब एक्‍शन वाले इन बॉलरों ने हासिल की कामयाबी

मशरुक मोहम्‍मद सूरज ने नाम बदलकर किया सूरज रणदिव

दिलशान जैसी ही कहानी श्रीलंका के स्पिनर मशरुक मोहम्‍मद सूरज उर्फ सूरज रणदिव (Suraj Randiv) की है. उन्‍होंने ऑफ ब्रेक बॉलर के तौर पर श्रीलंका की ओर से 12 टेस्‍ट, 3 वनडे और 7 टी20I खेले. सूरज का जन्‍म 1985 में इस्‍लाम धर्म मानने वाले परिवार में हुआ. इस क्रिकेटर ने 2010 में बौद्ध धर्म अपना लिया और इसके बाद से सुरज रणदिव के नाम से जाने जाते हैं. सूरज का नाम तब चर्चा में आया था जब उन्‍होंने भारत के खिलाफ एक वनडे में वीरेंद्र सहवाग को शतक से रोकने के लिए कथित तौर पर जानबूझकर नोबॉल फेंकी. 2010 में त्रिकोणीय सीरीज के अंतर्गत हुए इस वनडे में टीम इंडिया और सहवाग को जीत के लिए 1 रन की दरकार थी. ऐसे में रणदिव ने ‘लंबी’ नोबॉल फेंकी थी जिससे भारत मैच जीत गया था और सहवाग शतक से वंचित रह गए थे. सूरज ने 12 टेस्‍ट में 43, तीन वनडे में 36 और 7 टी20I में 7 ही विकेट लिए.

दिल में इंडिया, नए कोच गौतम गंभीर के ऐसे 5 काम जिन्‍होंने जीता फैंस का दिल

यूसुफ योहाना बन गए मोहम्‍मद यूसुफ

Cricketers who changed his names, Jos Buttler, Josh Buttler, Tillakaratne Dilshan, Suraj Randiv, Mohammad Yousuf, Asghar Afghan, Bob Willis, Axar Patel, क्रिकेटर जिन्‍होंने बदला नाम, जोश बटलर, जोस बटलर, तिलकरत्‍ने दिलशान, सूरज र‍णदिव, मोहम्‍मद यूसुफ, बॉब विलिस, अक्षर पटेल

पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजों में यूसुफ योहाना का नाम सम्‍मान से लिया जाता है. ईसाई परिवार में जन्‍मे यूसफ ने वर्ष 2006 में एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में 1788 रन बना दिए थे. उनका यह रिकॉर्ड 18 साल बाद भी नहीं टूट पाया है. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्‍यादा शतक (9) और सबसे ज्‍यादा 150+ का स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड भी यूसुफ के नाम पर है. लाहौर में पैदा हुए यूसुफ ने पाकिस्‍तान के लिए 90 टेस्‍ट, 288 वनडे और तीन टी20 मैच खेले. टेस्‍ट में उन्‍होंने 24 शतकों की मदद से 7530 रन, वनडे में 15 शतकों की मदद से 9720 और टी20I में 50 रन बनाए. अपने क्रिकेट करियर के दौरान ही सईद अनवर की तकरीरों से प्रभावित होकर यूसुफ ने इस्‍लाम अपना लिया और अपना नाम बदलकर मोहम्‍मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) कर लिया था.

मामा रहे भारतीय टीम के कप्‍तान, भांजा भारत में जन्‍मा पर पाकिस्‍तान से खेला, कप्तानी भी की

असगर ने अपने नाम के साथ जोड़ा ‘अफगान’

नाम बदलने वाले क्रिकेटरों में अफगानिस्‍तान के असगर अफगान ( Asghar Afghan) भी शामिल हैं. अफगानिस्‍तान टीम के कप्‍तान रहे असगर का मूल नाम असगर स्‍टेनिकजई (Asghar Stanikzai) था लेकिन अफगानी पहचान देने के लिए उन्‍होंने इसे ‘असगर अफगान’ कर लिया. असगर ने 2009 से 2021 के बीच 6 टेस्‍ट, 114 वनडे और 75 टी20I खेले. टेस्‍ट और वनडे में एक शतक भी वे बना चुके हैं.

इंटरव्‍यू देते-देते हुआ इश्‍क… 6 क्रिकेटरों ने स्‍पोर्ट्स एंकर को बनाया ‘लाइफ पार्टनर’

सिंगर बॉब से थे प्रभावित, रॉबर्ट जॉर्ज विलिस बने ‘बॉब विलिस’

छह फीट से अधिक कद के बॉब विलिस को इंग्‍लैंड के महान तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है. कई सालों तक इंग्‍लैंड टीम के कप्‍तान रहे बॉब ने 90 टेस्‍ट में 325 और 64 वनडे मैचों में 80 विकेट हासिल किए. इस पूर्व तेज गेंदबाज का मूल नाम राबर्ट जॉर्ज डेला विलिस था. वे अमेरिकी सिंगर बॉब डेलान (Bob Dylan) से  प्रभावित थे और 1965 में ‘बॉब’ नाम अपने साथ जोड़कर बॉब विलिस (Bob Willis) बन गए. इसी नाम से उन्‍होंने क्रिकेट में लोकप्रियता हासिल की. वर्ष 1971 से 1984 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले बॉब का 2019 में 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

इसी तरह भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) नाम की स्‍पेलिंग अंग्रेजी में Akshar लिखा करते थे लेकिन स्‍कूल के सर्टिफिकेट में गलती से इसे Axar लिख दिया गया. इसके बाद से उनके नाम को अंग्रेजी में Axar ही लिखा जा रहा है.

Tags: Axar patel, Jos Buttler, Off The Field, Test cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article