25.9 C
Munich
Friday, July 18, 2025

SRH से 5 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, टीम मैनेजमेंट के हाथ में फैसला

Must read


Last Updated:

सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई और छठे स्थान पर रही. टीम मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, एडम जम्पा, राहुल चाहर और जीशान अंसारी को रिलीज करने की योजना बना रही है.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. टीम पहले दौर से ही बाहर हो गई और प्लेऑफ तक पहुंचने में नाकाम रही. आखिरी तीन मैच में लगातार जीतकर सम्मानजनक विदाई तो ली लेकिन प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले सीजन में शानदार खेल दिखाया था और फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी. कोलकाता नाइटराइडर्स के हारकर टीम ट्रॉफी जीतने से चूक गई. इस बार शुरुआती मुकाबलों में लगातार मिली हार ने उसके प्लेऑफ की रास मुश्किल कर दी.

Rishabh Pant, Venkatesh iyer, mohammad shami, Ishan kishan, Ravichandran Ashwin, 5 Indian hefty players in ipl, 5 Indian star flooped in ipl, Rishabh pant flopped, Ishan kishan flooped, mohammad shami flooped, pant flooped ipl, star Indian players flooped, ऋषभ पंत, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, आर अश्विन आईपीएल फ्लॉप

अगले सीजन की नीलामी से पहले SRH कई खिलाड़ियों को रिलीज करने की योजना बना रही है. इस लिस्ट में सबसे पहले नाम मोहम्मद शमी का है. इस अनुभवी तेज गेंदबाज को 10 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा गया था. उन्होंने नौ मैचों में महज छह विकेट लिए और फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे.

अभिनव मनोहर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. आठ मैचों खेलने के बाद मनोहर 61 रन ही बना पाए.

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. इस सीजन सिर्फ दो मैच खेलने के बाद चोटिव होकर वो ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राहुल चाहर और जीशान अंसारी को भी रिलीज करने का फैसला कर सकती है. चाहर को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और इस सीजन सिर्फ एक मैच खेला जबकि 40 लाख रुपये में खरीदे गए अंसारी ने दस मैचों में महज छह विकेट अपने नाम किए.

srh vs kkr

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगले सीजन से पहले अगर इन पांच खिलाड़ियों को रिलीज करती है तो उसे इसका फायदा मिनी ऑक्शन में मिलेगा. टीम के पास 19.20 करोड़ रुपये आ जाएंगे और IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में टीम अपने मनपसंद खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है.

homesports

SRH से 5 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, टीम मैनेजमेंट के हाथ में फैसला



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article