25.5 C
Munich
Friday, July 4, 2025

नाम बड़े और दर्शन छोटे, पंत से लेकर अय्यर तक, IPL में फ्लॉप रहे भारतीय सूरमा

Must read


Last Updated:

आईपीएल में भारत के 5 सूरमा फ्लॉप रहे. ये खिलाड़ी भारत के सबसे महंगे क्रिकेटर्स में शामिल थे लेकिन ग्राउंड पर इनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इनमें से किसी भी खिलाड़ी की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. आईपीएल ऑक्शन …और पढ़ें

बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत का इस सीजन में प्रदर्शन काफी हद संघर्ष वाला रहा. वह पूरे सीजन रनों के लिए जूझते रहे. वह अपने नैचुरल गेम दोहराने के लिए संघर्ष करते रहे. पंत ने 12 मैचों में 100 की स्ट्राइक रेट और 12.27 की औसत से सिर्फ 135 रन ही बना पाए हैं. इसमें सीएसके के खिलाफ मुकाबले में बनाया गया एक अर्धशतक शामिल भी शामिल है. (AP)

Rishabh Pant, Venkatesh iyer, mohammad shami, Ishan kishan, Ravichandran Ashwin, 5 Indian hefty players in ipl, 5 Indian star flooped in ipl, Rishabh pant flopped, Ishan kishan flooped, mohammad shami flooped, pant flooped ipl, star Indian players flooped, ऋषभ पंत, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, आर अश्विन आईपीएल फ्लॉप

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस लिस्ट में सबसे उपर हैं. पंत को खरीदने के लिए एलएसजी ने अपनी तिजोरी खोल दी थी. संजीव गोयनका की मालिकाना हक रखने वाली इस टीम ने पंत को हासिल करने के लिए उन्हें बोरा भरकर पैसा दिया. 27 करोड़ में एलएसजी ने पंत का अपना बनाया. इस उम्मीद में कि वह केएल राहुल से बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह सबके सामने है. (AP)

Rishabh Pant, Venkatesh iyer, mohammad shami, Ishan kishan, Ravichandran Ashwin, 5 Indian hefty players in ipl, 5 Indian star flooped in ipl, Rishabh pant flopped, Ishan kishan flooped, mohammad shami flooped, pant flooped ipl, star Indian players flooped, ऋषभ पंत, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, आर अश्विन आईपीएल फ्लॉप

बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत का इस सीजन में प्रदर्शन काफी हद संघर्ष वाला रहा. वह पूरे सीजन रनों के लिए जूझते रहे. वह अपने नैचुरल गेम दोहराने के लिए संघर्ष करते रहे. पंत ने 12 मैचों में 100 की स्ट्राइक रेट और 12.27 की औसत से सिर्फ 135 रन ही बना पाए हैं. इसमें सीएसके के खिलाफ मुकाबले में बनाया गया एक अर्धशतक शामिल भी शामिल है. (AP)

Rishabh Pant, Venkatesh iyer, mohammad shami, Ishan kishan, Ravichandran Ashwin, 5 Indian hefty players in ipl, 5 Indian star flooped in ipl, Rishabh pant flopped, Ishan kishan flooped, mohammad shami flooped, pant flooped ipl, star Indian players flooped, ऋषभ पंत, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, आर अश्विन आईपीएल फ्लॉप

इस लिस्ट में दूसरा नाम वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का है. उन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा था. वेंकटेश के पिछले प्रदर्शन को देखकर केकेआर ने उनपर बड़ा दांव लगाया लेकिन इस खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी को धोखा दिया.वेंकटेश एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल होते हैं.केकेआर ने इस खिलाड़ी को मेगा नीलामी से पहले ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया था. इसके बाद फिर उसने वेंकटेश पर इतना बड़ा दांव लगाकर अपने साथ जोड़ा लेकिन यह खिलाड़ी भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.(Instagram)

Rishabh Pant, Venkatesh iyer, mohammad shami, Ishan kishan, Ravichandran Ashwin, 5 Indian hefty players in ipl, 5 Indian star flooped in ipl, Rishabh pant flopped, Ishan kishan flooped, mohammad shami flooped, pant flooped ipl, star Indian players flooped, ऋषभ पंत, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, आर अश्विन आईपीएल फ्लॉप

वेंकटेश अय्यर ने 11 मैचों में 20.28 की औसत से सिर्फ़ 142 रन बना पाए. आईपीएल के इस सीजन में अब तक सिर्फ एक अर्धशतक के साथ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केकेआर के मध्यक्रम पर शीर्ष बल्लेबाज की भूमिका निभाने से ज्यादा दबाव डाला.(Instagram)

Rishabh Pant, Venkatesh iyer, mohammad shami, Ishan kishan, Ravichandran Ashwin, 5 Indian hefty players in ipl, 5 Indian star flooped in ipl, Rishabh pant flopped, Ishan kishan flooped, mohammad shami flooped, pant flooped ipl, star Indian players flooped, ऋषभ पंत, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, आर अश्विन आईपीएल फ्लॉप

ईशान किशन (Ishan Kishan) को मुंबई इंडियंस ने रिलीज़ कर दिया था. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया. ईशान ने आईपीएल के इस सीजन हैदराबाद फ्रेंचाइज़ी के लिए अपने पहले ही मैच में नाबाद 106 रनों की पारी खेलकर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन किया. उसके बाद वह फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए. (AP)

Rishabh Pant, Venkatesh iyer, mohammad shami, Ishan kishan, Ravichandran Ashwin, 5 Indian hefty players in ipl, 5 Indian star flooped in ipl, Rishabh pant flopped, Ishan kishan flooped, mohammad shami flooped, pant flooped ipl, star Indian players flooped, ऋषभ पंत, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, आर अश्विन आईपीएल फ्लॉप

ईशान किशन 12 मैचों में 25.66 की औसत से केवल 231 रन ही बना पाए. कई मौके मिलने के बावजूद बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने इसका फायदा नहीं उठाया.वह एसआरएच को लगातार असफलता दिलाने में अहम रोल अदा करते रहे. (AP)

Rishabh Pant, Venkatesh iyer, mohammad shami, Ishan kishan, Ravichandran Ashwin, 5 Indian hefty players in ipl, 5 Indian star flooped in ipl, Rishabh pant flopped, Ishan kishan flooped, mohammad shami flooped, pant flooped ipl, star Indian players flooped, ऋषभ पंत, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, आर अश्विन आईपीएल फ्लॉप

सनराइजर्स हैदराबाद को इस बात का अंदाजा तब लग जाना चाहिए था जब गुजरात टाइटंस ने मेगा नीलामी से पहले चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया था. बावजूद इसके उन्होंने शमी पर दांव लगाया, जो उल्टा पड़ गया. उन्हें खरीदने के लिए हैदराबाद ने 10 करोड़ खर्च किए. लेकिन शमी ने फ्रेंचाइजी को बहुत निराश किया.(Instagram)

Rishabh Pant, Venkatesh iyer, mohammad shami, Ishan kishan, Ravichandran Ashwin, 5 Indian hefty players in ipl, 5 Indian star flooped in ipl, Rishabh pant flopped, Ishan kishan flooped, mohammad shami flooped, pant flooped ipl, star Indian players flooped, ऋषभ पंत, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, आर अश्विन आईपीएल फ्लॉप

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने के बजाय अब तक बहुत खराब प्रदर्शन किया है. नौ मैचों में वह सिर्फ 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं. उनकी गेंदबाजी 11.23 की इकॉनमी रेट रही जो उनकी खराब गेंदबाजी को प्रदर्शित करती है. शमी इस सीजन में लगातार गति या लगातार लेंथ के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं रहे हैं.(Instagram)

Rishabh Pant, Venkatesh iyer, mohammad shami, Ishan kishan, Ravichandran Ashwin, 5 Indian hefty players in ipl, 5 Indian star flooped in ipl, Rishabh pant flopped, Ishan kishan flooped, mohammad shami flooped, pant flooped ipl, star Indian players flooped, ऋषभ पंत, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, आर अश्विन आईपीएल फ्लॉप

10 साल बाद आर अश्विन (R a) की घर वापसी हुई थी. उन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने फिर सीएसके में शामिल किया था. लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन में उनकी फॉर्म देखने को मिली. अनुभवी ऑलराउंडर अश्विन 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट ही ले पाए. इस आईपीएल में उनका इकॉनमी रेट न सिर्फ 9.12 है, बल्कि औसत भी 40.42 है. उपरोक्त खिलाड़ी इस बार भारत की ओर सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार हैं लेकिन इन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी को बहुत निराशा किया. इनके लिए नाम बड़े और दर्शन छोटे कहा जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी . (Instagram)

homesports

नाम बड़े और दर्शन छोटे, पंत से लेकर अय्यर तक, IPL में फ्लॉप रहे भारतीय सूरमा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article