नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम टेस्ट क्रिकेट की इनिंग में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड है. आज तक इस रिकॉर्ड के करीब कोई नही पहुंच सका है. आप में से शायद कुछ लोग ही जानते होंगे कि लारा ने 500 रन भी बनाए हैं. लेकिन यह कारनामा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया था. आइए जानते है उन्होंने कब यह कारनामा किया था.
लारा ने 1994 में इंग्लिश काउंटी में वारविकशायर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ नाबाद 501 रन की पारी खेली थी. यह आज भी फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने 427 गेंदों का सामना करते हुए 62 चौके और 10 छक्के भी लगाए थे. यह आज भी फर्स्ट क्लास में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. वारविकशायर ने 810 रन बनाए थे. लेकिन मुकाबला ड्रॉ रहा था.
लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 133 टेस्ट, 299 वनडे खेले हैं. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 34 शतक और 48 अर्धशतक के साथ 11953 रन बनाए हैं. वहीं, टेस्ट में वह कैरेबियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वनडे में भी उन्होंने 10405 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने 19 शतक लगाए. लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 2 बार तिहरा शतक भी लगाया है. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 53 शतक हैं.
लारा ने अपने करियर में भले ही 375, 400* औऱ 501* रन की पारियां खेली हैं. लेकिन उनके लिए इससे ज्यादा स्पेशल 277 रन की वो पारी है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1993 के सिडनी टेस्ट में खेली थी. ये लारा का पांचवां टेस्ट था. इसी मैच में पहली बार उन्होंने शतक लगाया था. सिडनी में उन्होंने पहला शतक जड़ा था. इसलिए इसी पारी के बाद उन्होंने अपनी बेटी का नाम सिडनी रखा था.
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 18:59 IST