-1.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

बिहार: 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हुई

Must read

पटना
इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, पटना से जहां कोरोना वायरस के 3 नए मरीज सामने आये हैं। सूबे में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या से प्रशासनिक मकहमे में खलबली मच गई है। 3 नए मरीज मिलने के साथ ही सूबे में यह आंकड़ा 28 पहुंच गया है। बिहार के अंदर अब तेजी से कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ही यह आंकड़ा बिहार में अब दोगुना हो गया है। पटना के आईजीआईएमएस से तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आने की पुष्टि हुई है। आईजीआईएमएस में सैंपल जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 3 मरीज बढ़ने के साथ ही यह आंकड़ा अब 28 हो गया है। इससे पहले गुरूवार को एक एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आई थी। जिसके बाद स्थित और गंभीर हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गया की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके पति की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात कही जा रही है। देश भर में यह आंकड़ा अब तेजी से फ़ैल रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देशभर में लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के चार बजे अपने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कल से लेकर अभी तक कोरोना वायरस से 328 लोग संक्रमित हुए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के लगभग 400 पॉजिटिव मामले ऐसे पाये गये हैं जिनके तब्लीगी जमात कार्यक्रम से संबंध हो सकते हैं। देशभर में कुल मामलों की बात करें तो 2113 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 50 लोगों की मौत हुई है। इस वायरस से अबतक 174 मरीज ठीक हुए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article