22.8 C
Munich
Monday, October 7, 2024

इजरायल लिखी बस पर बवाल, ट्रैवल एजेंसी मालिक को बदलना पड़ा नाम; क्या है मामला?

Must read


हिजबुल्लाह पर इजरायल के हमले और ईरान व फिलिस्तीन की टेंशन का असर भारत पर भी दिख रहा है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक बस मालिक को अपनी ट्रैवल एजेंसी का नाम बदलना पड़ गया।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 02:18 AM
share Share

हिजबुल्लाह पर इजरायल के हमले और ईरान व फिलिस्तीन की टेंशन का असर भारत पर भी दिख रहा है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक बस मालिक को अपनी ट्रैवल एजेंसी का नाम बदलना पड़ गया। असल में उसने अपनी बस पर ट्रैवल एजेंसी का नाम इजरायल ट्रैवल्स लिखवा रखा था। लेकिन सोशल मीडिया में हो रही आलोचना के बाद उसे यह नाम बदलना पड़ा। अब उसने इसका नाम जेरुसलम रखा है। इस ट्रैवल एजेंसी की बसें मूडबिडरी-किन्नीगोली-कती-मुल्की रूट पर चलती है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की थी। इन लोगों ने पुलिस से मांग की थी कि इसके खिलाफ केस दर्ज किया जाए।

बस मालिक लेस्टर कतील ने बताया कि उसने 12 साल तक इजरायल में काम किया है। इसीलिए उसने अपनी ट्रैवेल एजेंसी का नाम इजरायल के नाम पर रखा। उन्होंने बताया कि घर वापस लौटने से पहले मैंने इजरायल में अलग-अलग जगहों पर काम किया। जब मैंने अपनी ट्रैवेल एजेंसी शुरू की तो यह नाम रखने के बारे में सोचा था। तब मुझे बिल्कुल भी आइडिया नहीं था कि लोगों को इस पर ऑब्जेक्शन हो सकता है। मैंने तो एजेंसी का नाम सिर्फ इसलिए इजरायल रखा था क्योंकि उस देश ने मुझे रोजगार दिया था। आपत्ति जताने वाले लोगों का तर्क था कि अगर कोई फिलिस्तीन के समर्थन में तस्वीर लगाता है तो पुलिस केस करती है। ऐसे में इजरायल का समर्थन करने के लिए लेस्टर के खिलाफ केस क्यों नहीं होना चाहिए?

गौरतलब है कि कर्नाटक का दक्षिण कन्नड़ जिला सांप्रदायिक तनाव वाला है। जब लोगों ने सोशल मीडिया पर बस पर लिखे नाम पर सवाल उठाया तो इसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद बस मालिक ने इसमें बदलाव करते हुए जेरुसलम नाम रखने का फैसला किया। उन्होंने कहाकि मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोगों को ‘इजरायल ट्रैवल्स’ से दिक्कत क्या है? लेस्टर ने कहाकि पुलिस को कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन मैंने नाम इसलिए बदल लिया ताकि आगे चलकर कोई मुश्किल न हो।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article