5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

कांग्रेस और राजद का गठबंधन भारत विभाजन की नींव तैयार कर रहा : बेगूसराय में बोले योगी आदित्‍यनाथ

Must read



चौथे चरण के चुनाव प्रचार के आज अंतिम दिन योगी आदित्‍यनाथ आज बेगूसराय के फर्टिलाइजर मैदान में विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. उन्‍होंने कहा, “राम भक्त और रामद्रोही के बीच चुनाव जा चुका है, जो राम भक्त हैं वो आत्‍मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना को लेकर चल रहे हैं, सबका साथ सबके विकास के लिए कार्य कर रहे हैं.”

उन्‍होंने कहा, “जो रामद्रोही है उनका पाकिस्तान प्रेम जाग रहा है. राम भक्तों पर गोली चलाते हैं और माफिया के मरने पर मातम मानते हैं. राम भक्तों पर गोली चलाने वाले रामद्रोही सत्ता में जाएंगे क्या? उन्हें जाने का अधिकार होना चाहिए क्या?” 

इसके साथ ही उन्‍होंने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार में लालू जी के नेतृत्व में कांग्रेस और लालू जी के राज्य में बिहार में अराजकता चरम पर पहुंची थी, नक्सलवाद और आतंकवाद चरम पर था, गुंडागर्दी चरम पर थी.” 

OBC, SC-ST के आरक्षण में सेंध लगाने की तैयारी : CM योगी 

उन्‍होंने कहा, “कांग्रेस और राजद का गठबंधन भारत विभाजन की नींव तैयार कर रहा है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में ओबीसी, एससी-एसटी के आरक्षण में सेंध लगाने की तैयारी कर रहा है और यह छूट इन्‍हें कतई मत देना क्‍योंकि बाबासाहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि धार्मिक आधार पर हिंदुस्तान में आरक्षण नहीं हो सकता है.

कांग्रेस और राजद की मंशा स्वीकार नहीं होगी : CM योगी 

उन्‍होंने कहा, “कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है अगर वह सत्ता में आएगी तो अल्पसंख्यकों की रुचि के अनुसार उन्‍हें खान-पान की स्वतंत्रता देगी.”” उन्‍होंने कहा कि क्या गौ मांस खाने और काटने की अनुमति देनी चाहिए क्या?. कांग्रेस और राजद की मंशा स्वीकार नहीं होगी. 

ये भी पढ़ें :

* बदलेगा यूपी के एक और शहर का नाम, जिसका नाम लेने से बिगड़ जाता है CM योगी के मुंह का स्वाद

* “क्या आतंकवाद के समर्थकों को हम वोट देंगे”: सीएम योगी ने उन्नाव रैली में कांग्रेस, सपा पर बोला हमला

* हमारे तो बच्चे हैं नहीं, हम खप रहे हैं आपके बच्चों का भविष्य बनाने के लिए : इटावा में पीएम मोदी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article