0.9 C
Munich
Thursday, November 14, 2024

पोंटिंग को विराट कोहली पर बयान देना पड़ा महंगा, गंभीर का मुंह तोड़ जवाब

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर पिछले कुछ दिनों में हर तरफ बातें की गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी इस दिग्गज के खराब फॉर्म पर तंज कसा था. उनको भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया है. कोहली के 5 साल में दो टेस्ट शतक पर पोंटिंग ने चुटकी लेते हुए उनपर बयान दिया था. टीम इंडिया के कोच ने कहा कि उनको भारतीय क्रिकेट में नाक घुसाने की जरूरत नहीं है अपने देश की टीम पर ध्यान दें.

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाल में खराब प्रदर्शन के कारण दबाव में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बचाव किया है. सोमवार को कहा कि यह दोनों सीनियर खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं और ऑस्ट्रेलिया में दमदार वापसी करेंगे. गंभीर ने इन बातों को भी खारिज कर दिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को जवाब देते हुए गंभीर ने कहा, “पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना है. उनको ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए. मुझे विराट कोहली और रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर जरा भी चिंता नहीं है. ड्रेसिंग रूम के अंदर जो भूख दिखती है वो मेरे लिए महत्वपूर्ण है और मुझे ऐसा लगता है कि दोनों ही खिलाड़ी में अब भी काफी भूख है. हमारे पास ऐसे कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया की परिस्थिति में खेल चुके हैं.

FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 13:57 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article