झांसी के युवा अब पूरे देश में अपना नाम बना रहे हैं. झांसी के रहने वाले अर्शप्रीत सिंह को उनकी चित्रकारी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया है. उन्हें युवा कल्याण महानिदेशालय के सबसे बड़े पुरस्कार ‘‘विवेकानन्द यूथ अवाॅर्ड’’ से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान पाने वाले वह झांसी के इकलौते युवा चित्रकार हैं. अर्शप्रीत सिंह ने अपने हाथ से कई हस्तियों के चित्र बनायें हैं.
Source link