11.5 C
Munich
Thursday, October 24, 2024

23 साल के ओपनर का भारतीय क्रिकेट में धमाका, 345 रन बना मचाया हाहाकार

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त युवा खिलाड़ी अपनी धूम मचा रहे हैं. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने अंडर 19 से टीम इंडिया का सफर सफलतापूर्वक तय कर खुद को साबित किया. एक और युवा बैटर का नाम इस वक्त चर्चा में है. 23 साल के कर्नाटक के ओपनर मैकनील नोरोन्हा ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में तूफानी ट्रिपल सेंचुरी जमाकर हंगामा मचा दिया. इस पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ छक्के छक्के लगाकर 150 रन बना डाले.

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम ने त्रिपुरा के खिलाफ शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है. पहली पारी में मैकनील नोरोन्हा की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट पर टीम ने 580 रन बनाकर पारी घोषित की. इसके बाद शशि कुमार की घातक गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम को महज 104 रन पर उनको ढेर कर दिया. शशि 10 ओवर में महज 20 रन देकर 7 विकेट झटकते हुए बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

23 साल के ओपनर की ट्रिपल सेंचुरी
त्रिपुरा के गेंदबाज की बखिया उधेड़ते हुए 23 साल के ओपनर मैक्‍नील चौके छक्कों की बौछार कर दी. सोमवार 21 अक्टूबर को उन्होंने 348 बॉल पर 99.14 की स्ट्राइक रेट से 345 रन ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. इस दौरान पारी के दौरान मैकनील ने छक्के से ही 150 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में कुल 25 छक्‍के और 23 चौके लगाए. त्रिपुरा के खिलाफ दूसरे दिन के खेल में मैक्‍नील ने 335 बॉल खेलकर अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी की. 345 रन के स्‍कोर पर आनंद भौमिक ने तन्मय दास के हाथों उनको कैच करा पारी पर रोक लगाया.

FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 16:05 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article