15.6 C
Munich
Monday, July 8, 2024

चित्रकूट के इस घाट पर गर्मी से मिलेगी राहत, ठंडक का होगा एहसास, नोट कर लीजिए पता

Must read


चित्रकूट: गर्मी का मौसम चल रहा है, ऐसे में अधिकतर लोग ठंड मानसून की तलाश में रहते हैं.अगर आप भी गर्मी के मौसम में ठंडक का आनंद लेना चाहते हैं.तो आप को प्रभु श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट के इस घाट में पहुंचना होगा. शाम होते ही घाट के किनारे लोग पहुंचते है.और नाव में सैर कर ठंडक महसूस करते है.

हम बात कर रहे है चित्रकूट के रामघाट की यहां गर्मी के मौसम में शाम होते ही लोगो की भीड लगने लगती है.और लोग पानी के किनारे बैठने के साथ साथ रामघाट में पानी में चलने वाली नाव में सैर कर के ठंडक महसूस करते है.जानकारी के लिए बता दे की चित्रकूट में रोज हजारों श्रद्धालु घूमने के लिए आते हैं. और अपना सबसे ज्यादा समय में रामघाट के तट में ही व्यतीत करते हैं.

ठंडक के साथ मिलेगा आध्यात्मिक सुकून
इस घाट पर आने के बाद आपकी सैर तो हो ही जाती है. साथ ही यहां आकर आध्यात्मिक सुकून भी मिलता है.शाम ढलते ही यहां घाट के तट पर गंगा आरती में भी शामिल हो सकते है. इस दौरान घाट दीपको की रोशनी से यूं नहाया हुआ हो जाता है जैसे दीपको से किसी ने घाट का श्रृंगार कर दिया हो.मान्यता है कि इस घाट पर भगवान श्री राम माता सीता के साथ यहां वक़्त गुज़ारते थे.और इसी घाट में प्रभु श्री राम अपने वनवास काल में स्नान किया करते थे.

FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 16:27 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article